अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स 9 सितंबर 2012 को चौथी बार महिला एकल अमेरिकी ओपन का खिताब जीता. न्यूयॉर्क में आयोजित वर्ष 2012 के महिला एकल अमेरिकी ओपन फाइनल मैच में विश्व में चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका को 6-2, 2-6, 7-5 से हराया. सेरेना विलियम्स के कॅरियर का यह 15वां ग्रांडस्लैम खिताब है. सेरेना को इस खिताबी जीत से 19 लाख डॉलर की ईनामी राशि मिली. यह उनके कैरियर का 45वां खिताब रहा. वह वर्ष 2011 के महिला एकल अमेरिकी ओपन में ऑस्ट्रेलिया की सांमता स्टोसुर के बाद दूसरे स्थान पर रहीं थी.
वर्ष 1995 के बाद से सेरेना विलियम्स अपनी बहन वीनस विलियम्स और स्टेफी ग्राफ के बाद एक ही साल में विम्बलडन, ओलंपिक और अमेरिकी ओपन ट्रॉफी जीतने वाली खिलाड़ी बनी.
26 सितंबर 2012 को 31 वर्ष की होने वाली सेरेना विलियम्स ओपन युग में अमेरिकी ओपन महिला चैम्पियन बनने वाली दूसरी उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गयी. ऑस्ट्रेलिया की मारग्रेट कोर्ट ने वर्ष 1973 में यह खिताब जीता था, वह उस समय 31 वर्ष एक महीने की थीं.
सेरेना विलियम्स ने वर्ष 1999, 2002 और 2008 में अमेरिकी ओपन खिताब जीते. सेरेना ने वर्ष 2002 फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन में वर्ष 2003, 2005, 2007, 2009 और 2010 में ट्राफी जीती. इसके अलावा विम्बलडन में उन्होंने पांच बार वर्ष 2002, 2003, 2009, 2010 और 2012 में खिताब जीते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation