प्रतियोगी परीक्षार्थियों, पाठकों एवं उपयोगकर्ताओं को व्यवस्थित अध्ययन सामग्री जागरणजोश डॉट कॉम पर नवम्बर 2014 माह में उपलब्ध करायी जा रही है. करेंट अफेयर से सम्बंधित ये सामग्री निम्नांकित प्रणाली के माध्यम से वेबसाईट पर उपलब्ध करायी जा रही है. यह अध्ययन प्रणाली है:- अध्ययन-परिचर्चा-पुनःअवलोकन–परीक्षण.
प्रथम चरण: करेंट अफेयर्स का अध्ययन
1.1 हमारी वेबसाईट पर उपलब्ध करेंट अफेयर्स पढ़ें
1.2 नवम्बर 2014 की ई-बुक को खरीदकर
1.3 करेंट अफेयर्स के मोबाईल एप्प को डाऊनलोड करके
द्वितीय चरण: विशेषज्ञों के साथ परिचर्चा
2.1 माई जोश से जुड़कर
2.2 विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों के उत्तरों को पढ़कर
तृतीय चरण: लेखों का पुनः अवलोकन
3.1 फ्री करेंट अफेयर्स क्विज हल करके
Comments
All Comments (0)
Join the conversation