केविन रड (Kevin Rudd) ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ 27 जून 2013 ली. केनबरा में गवर्मेंट हाउस में गवर्नर जनरल क्यूंटिन ब्रायस ने केविन रड को शपथ दिलाई. केविन रड ने जूलिया गिलार्ड का स्थान लिया. जूलिया गिलार्ड वर्ष 2010 में केविन रड को हटाकर प्रधानमंत्री बनी थीं और उसके बाद से 26 जून 2013 को उन्हें तीसरी बार पार्टी (लेबर पार्टी) के नेता पद के चुनाव का सामना करना पड़ा, जिसमें वह अपदस्थ रहीं और उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की.
इसके साथ ही एंथनी अल्बानीज ने केविन रड के सहायक के रूप में शपथ ली, जबकि क्रिस बोवेन को वित्तमंत्री बनाया गया.
केविन रड (Kevin Rudd) से संबंधित मुख्य तथ्य
• केविन माइकल रड ऑस्ट्रेलिया के 27वें प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी के नेता है.
• इससे पहले वर वर्ष 2007 से 2010 तक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री रहे.
• वह वर्ष 2006 से 2010 तक लेबर पार्टी के नेता भी रहे.
• केविन रड दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने दूसरे कार्यकाल हेतु ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले वर्ष 1949 में रॉबर्ट मेंज़िस दूसरे कार्यकाल हेतु प्रधानमंत्री बने थे.
• वर्ष 1981 से 1988 तक उन्होंने विदेश मामलों के विभाग (Department of Foreign Affairs) के साथ काम किया, जहां उन्हें चीफ ऑफ स्टाफ टू द लेबर प्रीमियर ऑफ क्वींसलैंड, वेन गॉस नियुक्त किया गया.
• केविन रड वर्ष 1998 के संघीय चुनाव में ग्रिफ़िथ (Griffith) से हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स चुने गए, वह वर्ष 2001 में शैडो कैबिनेट (Shadow Cabinet) के सदस्य बने.
• वर्ष 2006 में वह लेबर पार्टी के नेता चुने गए.
• वर्ष 2007 में केविन रड के नेतृत्व में लेबर पार्टी ने संघीय चुनाव 23 सीटों के साथ जीता और 3 दिसंबर 2007 को वह ऑस्ट्रेलिया के 26वें प्रधानमंत्री बने.
• जूलिया गिलार्ड वर्ष 2010 में केविन रड को हटाकर प्रधानमंत्री बनी थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation