ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने गठिया (अर्थराइटिस, arthritis) के इलाज की दवा “फ्लेक्सिक जेल” (water-based gel Flexiseq) की खोज की. यह जानकारी दिसंबर 2013 के प्रथम सप्ताह में दी गई. यह शोध प्राइमेरी केयर रुमोटेलॉजी सोसायटी, ब्रिटेन के सहसंस्थापक डॉ. जॉन डिक के नेतृत्व में की गई.
"फ्लेक्सिक जेल ” (water-based gel Flexiseq) जल आधारित है. फ्लेक्सिक (जेल) जोड़ों पर दिन में दो बार लगाना होता है. ‘फ्लेक्सिक’ में फोस्फोलिपिड्स (phospholipids) के तत्व हैं और जोड़ों पर लगाने की अवस्था में यह त्वचा व हड्डियों तक पहुंच जाते हैं और दर्द को आराम देते हैं. गठिया होने पर जोड़ों के लुब्रीकेंट की परतें घट जाती हैं. इसके चलते ‘फोस्फोलिपिड्स’ घटने शुरू हो जाते हैं.
फ्लेक्सिक जेल का उपयोग 4000 मरीजों पर किया गया. इसके उपयोग के बाद मरीजों के घुटने में लुब्रीकेंट बढ़ा और उन्हें दर्द कम महसूस हुआ.
प्राइमेरी केयर रुमोटेलॉजी सोसायटी, ब्रिटेन के सहसंस्थापक डॉ. जॉन डिक ने बताया कि इस नई दवा के बाद दर्द निवारक गोलियां व उसका कुप्रभाव मरीज को नहीं झेलना पड़ता है.
क्या है गठिया?
जब हड्डियों के जोडो़ में यूरिक एसिड जमा हो जाता है तो वह गठिया का रूप ले लेता है. यूरिक एसिड कई तरह के आहारों को खाने से बनता है. रोगी के एक या कई जोड़ों में दर्द, अकड़न या सूजन आ जाती है. इस रोग में जोड़ों में गांठें बन जाती हैं और शूल चुभने जैसी पीड़ा होती है, इसलिए इस रोग को गठिया कहते हैं. यह कई तरह का होती है, जैसे-एक्यूट, आस्टियो, रूमेटाइट, गाउट आदि.
आर्थराइटिस के कारण
महिलाओं में एस्ट्रोजन की कमी के कारण, शरीर में आयरन व कैल्सियम की अधिकता, पोषण की कमी, मोटापा, ज्यादा शराब पीना, हाई ब्लड प्रेशर और किडनियों को ठीक प्रकार से काम ना करने की वजह से गठिया होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation