भारत में ऑनलाइन शापिंग के बढ़ते रुझान का लाभ उठाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने 11 मई 2015 को दिल्ली में अपने ई-कामर्स केंद्र का संचालन प्रारंभ कर दिया.
इस ई-कामर्स केंद्र का उद्घाटन सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा किया गया.
यह परियोजना दिल्ली पोस्टल सर्किल की मदद से डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही है. यह केन्द्र ई-वाणिज्य व्यापार को क्रियान्वित करने में मत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.
विदित हो पिछले कुछ वर्षों में भारत में ई-व्यापार में लगभग 70 हजार करोड़ रुपए की वृधि हुई है. यह केंद्र प्रतिदिन 30000 पार्सलों की देखरेख करने में सक्षम होगा.
ई-कामर्स ग्राहकों से ये पार्सल जुटाए जाएंगे और इन्हें 24 घंटे में संभावित गंतव्य के लिए भेज दिया जाएगा.
अमेज़न, स्नैपडील, पेटीएम और येपमी जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स ग्राहक इस नव स्थापित ई-कॉमर्स केंद्र का उपयोग कर रहे हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation