भारतीय मूल के लेखक मानिल सूरी को वर्ष 2013 के बैड सेक्स इन फिक्सन पुरस्कार से लंदन में 3 दिसम्बर 2013 को सम्मानित किया गया. मानिल सूरी को यह पुरस्कार उनके उपन्यास ‘दी सिटी ऑफ देवी’ के लिए दिया गया. उपन्यास की कहानी तीन चरित्रों पर आधारित है. एक सरिता, दूसरा उसका भौतिकी विज्ञानी पति करूण जो कि गायब हो जाता है और तीसरा मुस्लिम समलैंगिग लड़का जेज.
ब्रिटेन की लिटररी रिव्यू मैगजीन द्वारा दिया जाने वाला यह पुरस्कार अभिनेत्री, लेखिका और स्तंभकार जॉन कॉलिन ने लंदन में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया.
मानिल सूरी से संबंधित मुख्य तथ्य
• अमेरिका में रह रहे मानिल सूरी मैरीलैंड विश्वविद्यालय में गणित के अध्यापक हैं.
• मानिल सूरी का यह तीसरा उपन्यास है, इससे पहले उन्होंने दो उपन्यास ‘दी डेथ ऑफ विष्णु’ और ‘दी एज ऑफ शिवा’ लिखे हैं.
• मानिल सूरी ने वर्ष 2002 में बार्नस और नोवेल डिस्कवर पुरस्कार जीता था.
बैड सेक्स इन फिक्सन पुरस्कार (Bad Sex in Fiction award)
बैड सेक्स इन फिक्सन पुरस्कार ब्रिटेन की लिटररी रिव्यू मैगजीन द्वारा दिया जाता है. यह पत्रिका वर्ष 1993 से प्रत्येक वर्ष यह पुरस्कार दे रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation