पी चिदंबरम को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सलाह पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्रीय वित्तमंत्री 31 जुलाई 2012 को नियुक्त किया. भारत के राष्ट्रपति चुनाव 2012 में प्रत्याशी के रूप में भाग लेने के लिए 26 जून 2012 को प्रणब मुखर्जी ने केंद्रीय वित्तमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और तभी से केंद्रीय वित्तमंत्रालय का प्रभार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास था. केंद्रीय वित्तमंत्री के पद पर नियुक्त किए जाने से पहले पी चिदंबरम केंद्रीय गृहमंत्री रहे. वर्ष 2008 में पी चिदंबरम को केंद्रीय गृहमंत्री नियुक्त किया गया था.
वर्ष 2004 से 2008 तक पी चिदंबरम भारत के केंद्रीय वित्तमंत्री रहे. वह वर्ष 2009 से तमिलनाडु के शिवगंगा क्षेत्र से लोक सभा के सदस्य हैं.
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75 (1) के तहत केंद्रीय मंत्रियों की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation