विश्व व्यापार संगठन ने इंडोनेशिया के बाली में अपने नौवे मंत्रिमंडल सम्मलेन में 6 दिसंबर 2013 को विभिन्न देशों को खाद्य पदार्थों पर सब्सिडी बिना किसी दंडात्मक कार्रवाई के उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की. भारत इसके लिए लम्बे समय से प्रयासरत था. बाली सम्मलेन में भी भारत के कठोर रुख को देखते हुए विश्व व्यापार संगठन के सदस्य देशों ने बाली पैकेज की घोषणा की.
इस प्रस्ताव के तहत भारत सहित तमाम देश न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानो से अनाजों की खरीद कर सकेंगे साथ ही इसे गरीबों को सब्सिडी पर उपलब्ध करा सकेंगे. विश्व व्यापार संगठन ने खाद्य भण्डारण को भी मंजूरी दी है. इससे किसानो और गरीबोँ की हितों की रक्षा होगी.
भारत के वणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने विकासशील देशो का प्रतिनिधित्व किया है. यह सम्मलेन इंडोनेशिया के बाली में 3-6 दिसंबर 2013 को संपन्न हुआ.
विश्व व्यापार संगठन से संबंधित तथ्य
• विश्व व्यापार संगठन की स्थापना वर्ष 1994 में मराकश घोषणापत्र पर हस्ताक्षर के साथ हुई.
• विश्व व्यापार संगठन को पहले शुल्क और व्यापार संबंधी आम समझौता (General Agreement on Tariffs and Trade) के नाम से जानते थे. यह समझौता 1948 से चला आ रहा था.
• 1 जनवरी 1995 को शुल्क और व्यापार संबंधी आम समझौता विश्व व्यापार संगठन के रूप में अस्तित्व में आया.
• विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय जिनेवा में है.
• विश्व व्यापार संगठन में वर्तमान समय में 159 सदस्य है. सबसे नया सदस्य ताजिकिस्तान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation