स्वदेश में निर्मित हल्के पायलट रहित विमान लक्ष्य-1 के उन्नत संस्करण की 23 अगस्त 2012 को आयोजित परीक्षण उड़ान सफल रही. लक्ष्य-1 का उड़ान परीक्षण इंजन की क्षमता को जांचने के लिए किया गया. लक्ष्य-1 को भूमि से रिमोट के जरिए नियंत्रित किया जाता है. यह हवा से जमीन एवं हवा से हवा में लक्ष्य भेदने में सक्षम है.
इस उड़ान का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण क्षेत्र (एटीआर) से किया गया. लक्ष्य-1 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है.
लक्ष्य-1 विमान की लंबाई 6 फुट है और यह विमान 30 से 35 मिनट तक हवा में उड़ने की क्षमता रखता है. लक्ष्य-1 विमान को वर्ष 2000 में वायुसेना में शामिल किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation