हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 4 अगस्त 2015 को ‘थारी पेंशन थारे पास’ नाम से पेंशन योजना की चंडीगड़ में शुरुआत की.
इस योजना में मार्च 2015 से मई 2015 तक की बकाया पेंशन के अलावा जुलाई की 119 करोड़ रुपये से अधिक की पेंशन राशि भी शामिल है. योजना के अंतर्गत मार्च से जून 2015 तक बकाया 13.23 करोड़ रुपए की पेंशन राशि को भी स्थानांतरित कर दिया. इस योजना के तहत हरियाणा के सभी 6757 गांवों को भी बैंकिंग से जोड़ा जाएगा. दूरदराज के गांवों के लिये मोबाइल बैंकिंग सुविधा दी जाएगी.
उल्लेखनीय है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वितरण में और अधिक पारदर्शिता लाने के दृष्टिगत मंत्रिमंडल की पहली बैठक में हरियाणा सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण सीधे बैंकों के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया था.
इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में पेंशन का वितरण 1744 गांवों व सभी 81 शहरी क्षेत्रों में बैंकों, डाकघरों के माध्यम से शुरू किया गया.
योजना की विशेषताएं
- सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लाभार्थियों को बैंक, डाकघरों, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स), वोडाफोन एम-पैसा, सामान्य सेवा केंद्र और ग्रामीण डाक सेवक सहित विभिन्न तरीकों के माध्यम से पेंशन राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
- वे गांव जहां किसी भी बैंक की कोई शाखा नहीं हैं, वहां आसपास के गांवों में स्थित बैंकों के व्यवसाय संवाददाता एजेंटों (BCAs) और डाकघरों के माध्यम से पेंशन वितरित की जाएगी.
- जिन लाभार्थियों की आयु 80 वर्ष से अधिक है और जो शारीरिक रुप से पेशंन लेने में सक्षम नहीं है, उन्हे उनके घर पर ही पेंशन राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
- वर्तमान में प्रदेश में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत 23.3 लाख से अधिक लोग पेंशन योजना का फायदा उठा रहे हैं. और पेंशन पर 270 करोड़ रुपये मासिक खर्च किए जा रहे हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation