भरत अरुण को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा 18 जुलाई 2017 को टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया.
यह घोषणा हाल ही में टीम इंडिया के नवनिर्वाचित कोच रवि शास्त्री द्वारा एक प्रेस कांफ्रेस में की गयी. संजय बांगर को सहायक कोच और आर श्रीधर को फील्डिंग कोच बनाया गया है. इनकी नियुक्ति 2019 में होने वाले अगले विश्व कप तक के लिए की गई है.
मुख्य बिंदु
• अरुण को फुलटाइम बॉलिंग कोच बनाया गया है जबकि ज़हीर खान को एक वर्ष में 150 दिनों के लिए बॉलिंग कंसल्टेंट बनाया गया है.
• संजय बांगर सहायक कोच के तौर पर कार्यरत रहेंगे जबकि आर श्रीधर फील्डिंग कोच के रूप में कार्यरत रहेंगे.
• तीनों व्यक्तियों की नियुक्ति दो वर्ष की समयावधि के लिए की गयी है.
• भरत अरुण की नियुक्ति दूसरी बार की गयी है. इससे पहले रवि शास्त्री के पहले कार्यकाल के दौरान अगस्त 2014 से अप्रैल 2016 तक वे इसी पद पर कार्यरत रहे.
• वर्ष 2016 में अरुण का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम का कोई बॉलिंग कोच नहीं था.
• बांगर और श्रीधर, दोनों को जून 2016 में एक वर्ष का अतिरिक्त समय दिया गया था.
भरत अरुण
विजयवाड़ा के भरत अरुण 80 के दशक में भारत के लिए दो टेस्ट और चार वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने दिसंबर 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर में टेस्ट मैच से पदार्पण किया था. इसी वर्ष उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में भरत अरुण ने भले ही कम मैच खेले हैं लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने का पर्याप्त अनुभव उनके पास है. उन्होंने 48 मैचों में 32.44 के औसत से 110 विकेट लिए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation