फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 07 दिसंबर 2017 को फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित समझा जाने वाला अवॉर्ड बैलन डी'ओर जीत लिया है. स्पैनिश क्लब रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर रोनाल्डो ने पेरिस में हुए आयोजन में पांचवीं बार यह खिताब जीता.
रोनाल्डो से पूर्व लियोनल मेसी ने भी यह खिताब पांच बार जीता है. रोनाल्डो के प्रतिद्वंद्वी समझे जाने वाले एफसी बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी और नेमार इस खिताब को प्राप्त करने के दावेदार समझे जा रहे थे.
मुख्य बिंदु
• रोनाल्डो ने वर्ष 2008 में मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से खेलते हुए पहली बार यह खिताब जीता था.
• उसके बाद वर्ष 2013 और 2014 में उन्हें फिर यह पुरस्कार मिला.
• वर्ष 2016 में उन्होंने चौथी बार बैलन डी'ओर का खिताब जीता.
• फुटबॉल के इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के अलावा रोनाल्डो ने 2016-2017 में फीफा मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता.
• रोनाल्डो के नाम 2016 में फीफा क्लब वर्ल्ड गोल्डन बॉल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में
• क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल में हुआ था.
• रोनाल्डो का नाम अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट रोनाल्ड रीगन के नाम से रखा. रोनाल्डो का पुरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो डोस सैन्टोस अवीरो है.
• वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने चार बार यूरोपियन गोल्डन शू पुरस्कार जीता.
• रोनाल्डो को फुटबॉल की बेहतरीन युवा प्रतिभाओं में से एक माना जाता है.
• रोनाल्डो ने अपना पहला मैच पुर्तगाल के स्पोर्टिंग लिस्बन क्लब के लिए 17 साल की उम्र में खेला. ये मैच स्पोर्टिंग और युनाइटेड के बीच खेला गया था.
यह भी पढ़ें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथी बार फीफा प्लेयर ऑफ़ द इयर घोषित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation