राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में महिला पहलवान 19 वर्षीय दिव्या काकरान ने 68 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले दिव्या काकरान एशियन चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुकी है. राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित की गई.
दिव्या काकरान ने इस चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने का फैसला किया, क्योंकि उत्तर प्रदेश में चैम्पियन पहलवानों को अच्छी ईनामी राशि प्रदान की जाती है. दिव्या काकरान ने काफी छोटी उम्र से ही उत्तरी भारत के गांवों में होने वाले दंगल में हिस्सा लेते हुए कई लड़कों को हराया.
पेटीएम और आईसीआईसीआई बैंक ने डिजिटल क्रेडिट हेतु समझौता किया
दिव्या काकरान के बारे में-
- दिल्ली की रहने वाली दिव्या काकरान साधारण पृष्ठभूमि से आती हैं.
- उसकी मां पहलवानों के लिए कपड़े सिलती हैं और वे कपड़े उसके पिता सूरज काकरान बेचते हैं.
- दिव्या 10 साल की उम्र से ही लड़कों के साथ पहलवानी में मुकाबला कर रही है.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
- जीत के बाद बेटी ने पिता के गले में राष्ट्रीय कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल पहना दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation