वैज्ञानिकों ने हाल ही में 145 मिलियन वर्ष पुराने स्तनपायी पूर्वज के जीवाश्म की खोज की है. इस संबंध में 7 नवंबर 2017 को एक्टा पेलाएंटोलॉजिक पोलोनिका नामक विज्ञान पत्रिका में जानकारी प्रकाशित की गयी.
यह जीवाश्म चूहे जैसे दिखने वाले किसी जीव के माने जा रहे हैं. ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ पोट्र्समाउथ के पुरातत्वविदों को यह जीवाश्म डोरसेट के जुरासिक तट से मिला है. पत्रिका में प्रकाशित शोध पत्र के अनुसार, यह जीवाश्म 145 करोड़ वर्ष पहले के एक छोटे चूहे जैसे एक प्राणी का है.
प्रकाशित जानकारी के अनुसार मनुष्यों के विकास की रेखा में सबसे पहले पशु अस्तित्व में आए और फिर से ब्लू व्हेल और शिकारी छछूंदरों जैसे जीवों में विभाजित हो गए.
शोध के मुख्य बिंदु
• इस खोज का श्रेय एक शौकिया जीवाश्म विज्ञानी व पब के मालिक चार्ली न्यूमैन को जाता है. उन्होंने यह जीवाश्म एकत्र करने में वैज्ञानिकों की मदद की इसलिए उन्हीं के नाम पर इस नई प्रजाति का नाम रखा गया है.
• पुरातत्वविदों ने इस नई प्रजाति को दूरलेसटोथ्रिम न्यूमैनी का नाम दिया.
• शोधकर्ताओं ने सबसे पहले एक क्रीटेशस की चट्टान को खिसकाया, जिसके बाद दो दांत दिखाई दिए.
• पोट्र्समाउथ यूनिवर्सिटी के स्टीव स्वीटमैन के अनुसार, यह दांत इतने अधिक विकसित थे कि इन्हें देखते ही मुझे लग गया कि मैं एक क्रीटेशस स्तनपायी के जीवाश्म देख रहा हैं.
• यह धरती पर करीब छह करोड़ साल पहले मौजूद थे, इसके बाद धीरे-धीरे कर पूरा जीवाश्म मिला.
• पाए गये दांत इस प्रकार विकसित हैं कि यह भोजन को चीर-फाड़ एवं तोड़ सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation