फ्रांस में बनेगा विश्व का पहला तैरता हुआ शहर

Nov 17, 2017, 18:16 IST

फ़्रांस की सरकार ने शोधकर्ताओं के साथ मिलकर प्रशांत महासागर पर तैरता हुआ शहर बनाने का निर्णय लिया है.

French Polynesia signs first floating city deal
French Polynesia signs first floating city deal

विश्व में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे जनसंख्या के दबाव तथा कम हो रहे धरातल के रहते फ्रांस के शोधकर्ताओं ने इसका हल ढूंढ निकाला है. फ़्रांस की सरकार ने शोधकर्ताओं के साथ मिलकर प्रशांत महासागर पर तैरता हुआ शहर बनाने का निर्णय लिया है.

फ्रांस के दक्षिण प्रशांत सागर में विश्व का यह पहला तैरता हुआ शहर निर्मित किया जायेगा. एक ओर जहां इसकी तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं वहीँ इसे आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है.

तैरते हुए शहर की विशेषताएं

•    फ्रेंच पॉलीनेशिया सरकार द्वारा इस शहर को तैयार किया जायेगा जिसे विश्व में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.

•    दक्षिण प्रशांत सागर में 118 द्वीपों का एक समूह है और जलस्तर बढ़ने के कारण इन द्वीपों के डूबने का खतरा बढता जा रहा है. इसी कारण इन द्वीपों के आसपास ऐसे शहर बनाने की तैयारी की जा रही है जो समंदर में तैरते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में दुनिया की सबसे पुरानी बुद्ध प्रतिमा मिली

•    फ्रेंच सरकार द्वारा आशा जताई गई कि वे इसे वर्ष 2020 तक तैयार कर लेंगे तथा पहले वर्ष यहां 250 से 300 लोगों के रहने की वयवस्था की गयी है. जबकि, वर्ष 2050 तक हजारों लोग यहां रहने लग सकते हैं.

•    इस शहर को इस प्रकार से डिज़ाइन किया जा रहा है, जिससे अगले 100 वर्षों तक इस शहर में किसी भी तरह के निर्माण की आवश्यकता न हो.

•    विश्व के इस पहले तैरते हुए शहर को की स्थापना के लिए फ्रांस की पॉलीनेशिया सरकार और सेस्टेडिंग इंस्टीट्यूट के बीच जनवरी 2017 में समझौता हुआ.

•    इस शहर में खेती, खेती, स्वास्थ्य देखभाल, मेडिकल रिसर्च सेंटर और टिकाऊ ऊर्जा देने वाले पावर हाउस भी होंगे. यहां होटल, रेस्टोरेंट और दफ्तरों का भी निर्माण किया जाएगा.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News