गोपी थोनाकाल ने एशियन मैराथन चैंपियनशिप ख़िताब जीता

Nov 27, 2017, 09:40 IST

इससे पूर्व दो महिला खिलाड़ियों ने एशियन मैराथन में स्वर्ण पदक जीता है जबकि गोपी पहले पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.

Gopi Thonakal wins Asian Marathon Championship gold
Gopi Thonakal wins Asian Marathon Championship gold

गोपी थोनाकल ने 26 नवम्बर 2017 को एशियाई मैराथन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. यह ख़िताब जीतने वाले वह पहले भारतीय पुरुष एथलीट हैं.

गोपी थोनाकल ने दो घंटे 15 मिनट और 48 सेकेंड का समय निकालते हुए इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता. उज्बेकिस्तान के आंद्रे पेत्रोव ने दो घंटे 15 मिनट और 51 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता. तीसरे स्थान के लिए मंगोलिया के ब्यमबालेव सीवेनरावदान दो घंटे 16 मिनट और 14 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.

इससे पूर्व दो महिला खिलाड़ियों ने एशियन मैराथन में स्वर्ण पदक जीता है जबकि गोपी पहले पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. उनसे पहले भारतीय महिला एथलीट आशा अग्रवाल (1985) और सुनीता गोदरा (1992) ने एशियन मैराथन में स्वर्ण पदक हासिल किया था. गौरतलब है कि गोपी ने इस वर्ष नई दिल्ली मैराथन में भी खिताबी जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: भारतीय पहलवान संदीप यादव पर चार साल का प्रतिबंध लगा

एशियन मैराथन चैंपियनशिप

एशियाई मैराथन चैंपियनशिप एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जिसे वर्ष में दो बार एथलीटों के लिए आयोजित किया जाता है. इसका आयोजन एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा किया जाता है. इसकी स्थापना 1988 में हुई थी. इसका पहला आयोजन जापान में किया गया था.

इस प्रतियोगिता में पूर्वी एशिया के खिलाड़ी सबसे अधिक बार ख़िताब जीत चुके हैं, उन्होंने अब तक पुरुषों के नौ तथा महिलाओं के चार ख़िताब प्राप्त किये हैं. चीन, दक्षिण कोरिया एवं उत्तर कोरिया ने महिला एवं पुरुषों की दौड़ में चार-चार ख़िताब जीते हैं. उत्तर कोरिया की किम कुम धावक इस प्रतियोगिता के इतिहास की सबसे सफलतम खिलाड़ी हैं. उन्होंने वर्ष 2006,  2008 और 2013 में स्वर्ण पदक जीते हैं.

यह भी पढ़ें: मुंबई क्रिकेट टीम 500 रणजी मैच खेलने वाली पहली टीम बनी

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News