हिंदी दिवस: 14 सितंबर 2017
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 14 सितंबर 2017 को हिंदी दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में राजभाषा पुरस्कार प्रदान किये. उन्होंने ‘लीला मोबाइल एप्प’ का भी शुभारंभ किया.
14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी. इसी महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर सन् 1953 से संपूर्ण भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है.
• 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी गयी हिन्दी को अंग्रेजी के साथ राष्ट्र की आधिकारिक भाषा के तौर पर स्वीकार किया था.
• जवाहरलाल नेहरू की सरकार ने इस दिन का महत्व देखते हुए प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया.
• पहला आधिकारिक हिन्दी दिवस 14 सितंबर 1953 में मनाया गया.
• संविधान के अनुच्छेद 351 के तहत हिन्दी को अभिव्यक्ति के सभी माध्यमों के रूप में विकसित और प्रचारित करने का उत्तरदायित्व केंद्र सरकार का है.
• भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में अधिकारिक भाषा के अतिरिक्त 22 अन्य भाषाएं शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation