भारत ने 10 दिसम्बर 2017 को वर्ल्ड हॉकी लीग में कांस्य पदक जीत लिया है. भारत ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गए कांस्य पदक के मुकाबले में जर्मनी को 2-1 से पराजित कर दिया.
जर्मनी टीम के गोलकीपर एपल मार्क इस मैच में पांच खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में स्ट्राइकर की भूमिका में उतरे और टीम के लिए 36वें मिनट में एकमात्र गोल किया. भारत के लिए इस मैच में एसवी सुनील ने 20वें मिनट पर और हरमनप्रीत सिंह ने 45वें मिनट पर गोल किया. भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा ने शानदार खेल दिखाय. भारत दो दिन पहले अज्रेटीना से एक गोल से हारकर स्वर्ण पदक के मुकाबले से बाहर हो गया था.
यह भी पढ़ें: रोनाल्डो ने पांचवीं बार बैलन डी'ओर खिताब जीता
भारत ने वर्ष 2015 में रायपुर में भी इस प्रतियोगिता का कांस्य पदक जीता था. भारत ने कुल मिलाकर पिछल दो साल में वर्ल्ड हॉकी फेडेरेशन का यह तीसरा पदक प्राप्त किया है. भारत ने वर्ष 2016 में लंदन में चैंपियंस ट्रॉफी में भी रजत पदक जीता था.
भारत ने 54वें मिनट में हरमनप्रीत के पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारत 2-1 की बढ़त दिला दी. भारत ने मैच के पहले हाफ में जर्मनी की तेज और आक्रामक हॉकी के बावजूद बढ़त लेने में कामयाबी हासिल की. जर्मन खिलाड़ी पहले हाफ में छह पेनाल्टी कॉर्नर के बावजूद गोल करने में नाकाम रहे.
ओडिशा सरकार ने हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है तथा टीम के सहयोगी स्टाफ को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई है.
आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे स्थान पर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation