भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 07 नवंबर 2017 को दिल्ली में स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की. दिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग के कारण दिल्ली सरकार ने भी आपातकालीन कदम उठाये जाने की घोषणा की है.
दिल्ली सरकार द्वारा उठाये गये कदम
• दिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने पांचवीं कक्षा तक के प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.
• उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूलों में असेंबलिंग सहित सभी आउटडोर गतिविधियों को अस्थायी तौर पर बंद करने का आदेश दिया गया है.
• स्मॉग के कारण ट्रेन और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है.
• लोगों से मॉर्निंग वॉक के लिए बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.
दिल्ली एनसीआर में फर्नेस ऑयल पर प्रतिबंध
पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण की घोषणा
• पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली मेट्रो को व्यस्त समय के दौरान कम से कम 10 दिनों तक किराया कम रखने, ज्यादा कोच लगाने और फेरी बढ़ाने का आदेश दिया है.
• ईपीसीए ने दिल्ली-एनसीआर में नगर निगमों को पार्किंग शुल्क में 4 गुना इजाफा करने का आदेश दिया.
• डस्ट पॉल्यूशन मानकों का उल्लंघन करने वाली रोड निर्माण एजेंसियों पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाने का निर्देश जारी किया गया.
• स्थिति और बिगड़ने पर दिल्ली सरकार को फिर से ऑड-ईवन लागू करने और निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाने जैसे कदम उठाने के लिए तैयार रहने का निर्देश जारी.
स्मॉग की वजह क्या है?
इसका मुख्य कारण पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फसलों का जलाया जाना है. वातावरण में निचले स्तर पर हवा बिल्कुल नहीं चल रही है. उत्तर की दिशा से सूखी हवाएं पहुंच रही हैं जबकि पूर्वी दिशा से हवाएं नमी लेकर दिल्ली आ रही हैं. यह दोनों एक हजार मीटर तक की ऊंचाई पर मिल रही हैं जिससे धुंध के साथ प्रदूषित कण मिल रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation