भारत और इटली ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

Nov 30, 2017, 09:29 IST

इस एमओयू का उद्देश्य दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक अंतर-मंत्रिमंडलीय और अंतर-संस्थागत सहयोग स्थापित करना है.

JP Nadda
JP Nadda

भारत और इटली ने 29 नवंबर 2017 को स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये. केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा और इटली की स्वास्थ्य मंत्री बिट्रिस लोरेंजिन ने स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और इटली के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किये.

इस अवसर पर जे.पी. नड्डा ने कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत और समृद्ध पारम्परिक संबंध हैं, जो उच्च स्तरीय यात्राओं से और सुदृढ़ हुए हैं. एमओयू के तहत दोनों देशों के बीच व्यापक तरीके से स्वास्थ्य क्षेत्र में आदान-प्रदान की संभावनाएं तलाशने और क्षमताओं का दोहन करने की आवश्यकताओं तथा अवसरों की पहचान की जाएगी.

Rojgar Samachar eBook

सहयोग के मुख्य क्षेत्र हैं-

•    चिकित्सकों, अधिकारियों, अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान और प्रशिक्षण;

•    मानव संसाधन का विकास और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की स्थापना में सहायता;

•    स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानव संसाधनों का अल्पकालिक प्रशिक्षण;

•    फार्मास्यूटिकल्स, चिकित्सा उपकरणों और सौंदर्य प्रसाधनों का विनियमन और इसके बारे में जानकारी का आदान प्रदान;

•    फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में व्यापार बढ़ाने के अवसरों को प्रोत्साहन देना;

•    जेनेरिक और आवश्यक दवाओं की खरीद और दवाई आपूर्ति में सहायता;


यह भी पढ़ें: भारत और ब्रिटेन के बीच शहरी परिवहन क्षेत्र में सहयोग पर सहमति


•    स्वास्थ्य उपकरण और फर्मास्युटिकल उत्पादों की खरीद;

•    एसडीजी-3 और संबंधित कारकों पर जोर देने के साथ आपसी हित के न्यूरो-कार्डियोवास्कुलर रोग, कैंसर, सीओपीडी, मानसिक स्वास्थ्य और डिमेंशिया जैसे एनसीडी की रोकथाम में सहयोग;

•    संचारी रोगों और वेक्टर जनित बीमारियों पर जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग;

•    एसडीजी-2 और पौष्टिक सेवाओं के संगठन के संदर्भ में कुपोषण (अति-पोषण और अल्प-पोषण) सहित भोजन सेवन के पोषण संबंधी पहलू;

•    उत्पादन, परिवर्तन, वितरण और खाद्य वितरण की सुरक्षा;

•    खाद्य उद्योग ऑपरेटरों के अनुसंधान और प्रशिक्षण;

•    स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा तथा अच्छे खान-पान की आदतों पर नागरिकों को जानकारी और सूचना देना; तथा

•    आपसी सहमति पर निर्णय लिये गये सहयोग के अन्य क्षेत्र.

यह भी पढ़ें: शक्तिकांत दास भारत की ओर से जी-20 के शेरपा चयनित

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News