भारत वर्ष 2028 तक जापान को पीछे छोड़ विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा. बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंक फर्म की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार भारत पहले ही ब्राजील और रूस को पीछे छोड़ ब्रिक्स देशों में चीन के बाद दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है. भारत वर्ष 2019 तक फ्रांस और ब्रिटेन को पीछे छोड़ जर्मनी के बाद विश्व का पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा.
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंक फर्म की रिपोर्ट के अनुसार भारत वर्ष 2028 तक जीडीपी के मामले में जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ने जा रहा है. इससे अनुमान मिलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अगले दशक में 10 प्रतिशत (यूएस जीडीपी टर्म में) के हिसाब से बढ़ेगा. यह जापान के 1.6 फीसदी से अधिक है.
रिपोर्ट में कहा गया है की निर्भरता में गिरावट, आर्थिक संपन्नता और आय में बढ़ोत्तरी तीन ऐसे मुख्य कारण हैं जिससे भारत तेजी से बढ़ते अर्थव्यवस्था वाले देशों की पंक्ति में आकर खड़ा हो गया.
रिपोर्ट के मुताबिक निर्भरता अनुपात (0-14 साल और 65 साल से आयु वर्ग में अनुत्पादक आबादी) वर्ष 2028 तक अभी के 52.2 फीसदी से गिरकर 46.2 के करीब होगा. यह वर्ष 1990 में 71.7 फीसदी था.
इससे जीडीपी पर बचत दर के 32 फीसदी के बराबर रहने का अनुमान है. 2000-17 से तुलना करें तो बचत दर 31.4 फीसदी रही थी. रिपोर्ट में 7 फीसदी की दर से भारत की वास्तविक जीडीपी ग्रोथ की क्षमता का अनुमान जताया गया है.
यह भी पढ़ें: हिंदी करेंट अफेयर्स 2017
अंतरराष्ट्रीय हिंदी करेंट अफेयर्स 2017
Comments
All Comments (0)
Join the conversation