भारत ने 05 दिसम्बर 2017 को नेपाल को 3-0 से हराकर पहली दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (टीम चैंपियनशिप) जीती. भारत ने एक भी मैच गंवाये बिना फाइनल में प्रवेश किया था और खिताबी मुकाबले में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा. आर्यमान टंडन ने तरुण राम फूकन इंडोर स्टेडियम में भारत के लिए एकल वर्ग में पहला मुकाबला जीता. आर्यमान टंडन ने नेपाल के दीपेश धामी को 21-9, 21-15 से हराया.
यह भी पढ़ें: रितु फोगाट ने अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता
इसके बाद स्थानीय स्टार अश्मिता चालीहा ने महिला एकल में रासिला महाराजन को 21-9, 21-6 से हराकर भारत को 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी. लड़कों के युगल मुकाबले में अर्निताप दासगुप्ता और कृष्ण प्रसाद ने दिपेश और नबीन श्रेष्ठ को 21-4, 21-11 से हराते हुए भारत की जीत पक्की कर दी.
अब इस टूर्नामेंट में 06 दिसम्बर 2017 से व्यक्तिगत मुकाबले खेले जाएंगे.
पृष्ठभूमि:
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) का मकसद बैडमिंटन को इस देश में सबसे लोकप्रिय खेल बनाना है. ज्यादा से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटस की मेजबानी करने से खेल की लोकप्रियता देश में बढ़ेगी. इसके अलावा गुवाहाटी 12 दिसंबर से 18 दिसंबर 2017 तक इंटर स्टेट-इंटर जोनल जूनियर बैडमिंटन चैम्पिनयशिप के 42वें संस्करण की मेजबानी करेगा. इस तरह के टूर्नामेंट्स से क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोग इस खेल से जुड़ेंगे. इससे यहां के प्रशंसकों को अंतर्राष्ट्रीय मैच और खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation