भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) ने कुश्ती कोच कृपाशंकर पटेल को निलंबित कर दिया. कोच कृपाशंकर पटेल पर सोशल मीडिया पर विवादास्पद और तुलनात्मक पोस्ट डालने का आरोप है.
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के सहायक सचिव विनोद तोमर द्वारा समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा पर दिए गए बयान के अनुसार कोच कृपाशंकर पटेल विवादित पोस्ट के मामले में तब तक निलंबित रहेंगे, जब तक डब्ल्यूएफआई की अनुशासन समिति इस मामले की सुनवाई पूरी कर अंतिम निर्णय नहीं सुना देती.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु को 65 वर्ष करने को मंजूरी प्रदान की
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने विवादित पोस्ट पर कोच कृपाशंकर पटेल को 13 सितंबर 2017 को सख्त नोटिस जारी करते हुए उनसे सात दिन में जवाब मांगा था. उन्स एकः गया था कि क्यों न उन पर छह साल की पाबंदी लगा दी जाये? कुश्ती कोच ने इस नोटिस का जवाब भेज दिया.
मामले को भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईडी नानावटी की अगुवाई वाली अनुशासन समिति को भेज दिया गया है. मामले में समिति की पहली सुनवाई की तारीख तय नहीं की है.
मंत्रिमंडल ने भारत और इथोपिया के मध्य सहयोग हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की
कुश्ती कोच ने 12 सितम्बर 2017 को अपनी फेसबुक पोस्ट में लिख था कि कुश्ती के अंतरराष्ट्रीय संगठन युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने कुश्ती के नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए. डब्ल्यूएफआई ने इस सिलसिले में "आधे-अधूरे" और "अधकचरे" नियमों को लागू किया है. विवादास्पद फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा "क्या आप को पता है कि गुजरात में कच्छ के रण में एक अनोखा प्राणी पाया जाता है, जो न गधा है, न घोड़ा है, दोनों के बीच का खच्चर है. भारतीय कुश्ती संघ ने भी कुछ इसी तरह (खच्चर) जैसा फैसला कुश्ती के नियमों को लेकर किया है.
कोच कृपाशंकर पटेल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि "भारतीय कुश्ती संघ ने फैसला लिया कि मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के तत्वावधान में जो राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता इंदौर में 15 से 18 नवम्बर तक आयोजित की जानी है, उसमें (युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नये नियमों के मुताबिक) सिर्फ 10 नये वजन को जोड़ा जाएगा. सम्पूर्ण नियम लागू नहीं किए जाएँगे. यह कुश्ती की बेहतरी के लिए कितना फायदेमंद होगा, यह तो देश के बड़े पहलवान जैसे सुशील, योगेश्वर, साक्षी मलिक ही बता सकते हैं.
कृपाशंकर पटेल के बारे में-
- 40 वर्षीय कोच कृपाशंकर पटेल ने फिल्म "दंगल" के लिये बॉलीवुड सितारे आमिर खान को कुश्ती के गुर सिखाए.
- पूर्व पहलवान और मौजूदा कोच कृपाशंकर पटेल प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation