हिना सिद्धू और जीतू राय की जोड़ी ने आईएसएसएफ खेलों में स्वर्ण पदक जीता

Oct 25, 2017, 10:23 IST

जीतू राय ने एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईएसएसएफ में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता जबकि हिना सिद्धू का यह दूसरा स्वर्ण पदक है.

Jitu Rai Heena Sidhu win 10m Air Pistol mixed team gold at ISSF
Jitu Rai Heena Sidhu win 10m Air Pistol mixed team gold at ISSF

इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशनल (ISSF) के फाइनल मुकाबले में भारत की ओर से 24 अक्टूबर 2017 को स्वर्ण पदक हासिल किया गया. जीतू राय और हिना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में फ्रांसीसी टीम को मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया.

जीतू राय ने एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वकप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता जबकि हिना सिद्धू का यह दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पूर्व वर्ष 2013 के विश्वकप में हिना ने स्वर्ण पदक जीता था.

आईएसएसएफ-2017
वर्ष 2017 के लिए 24 अक्टूबर से शुरू हुए इस विश्वकप मुकाबले में कुल 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 8 टीमें मिश्रित टीम 10 मीटर एयर राइफल इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में उतरेंगी.

भारत की दो टीमें इस विश्वकप में खेल रही हैं. एक-एक टीम राइफल और पिस्टल स्पर्धा में उतरेगी.एयर राइफल स्पर्धा में दीपक कुमार और मेघना भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे.

भारत ने मलेशिया को हराकर एशिया हॉकी कप जीता


जीतू राय के बारे में:
•    जीतू राय का जन्म 26 अगस्त 1987 को नेपाल में हुआ था.
•    वे एक नेपाली मूल के शूटर हैं जो भारत के लिए खेलते हैं.
•    वे एक ही विश्व कप में दो पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय और नेपाली हैं.
•    वे भारतीय सेना के नौजवान भी हैं.
•    उन्होंने मई 2014 के विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था.
•    उन्होंने वर्ष 2014 के एशियाई खेलों में पहले ही दिन 50 मीटर मेन्स पिस्टल राइफल स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था.
•    वे रियो ओलंपिक वर्ष 2016 में पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में आठवें स्थान पर रहे.

हिना सिद्धू के बारे में:
•    हिना सिद्धू का जन्म 29 अगस्त 1989 लुधियाना, पंजाब में हुआ था.
•    हिना सिद्धू भारत के लिए खेलने वाली एक निशानेबाज़ हैं.
•    उन्हें वर्ष 2014 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
•    हिना सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व कप वर्ष 2013 में स्वर्ण पदक जीता था.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News