प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में 03 सितंबर 2017 को किये गये विस्तार में निर्मला सीतारामण ने रक्षा मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. इससे पूर्व वे वाणिज्य मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार मंत्री के रूप में कार्यरत थीं.
भारत के राजनितिक इतिहास में दूसरी बार किसी महिला को रक्षा मंत्रालय का दायित्व सौंपा गया है. सीतारामण से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी रक्षा मंत्री रह चुकी हैं. निर्मला सीतारमण वित्त एवं कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री का दायित्व भी निर्वाह कर चुकी हैं.
निर्मला सीतारामण
• निर्मला सीतारामण का जन्म 08 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था.
• उन्होंने वर्ष 1980 में सीतालक्ष्मी रामास्वामि कॉलेज, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु से स्नातक डिग्री हासिल की.
• निर्मला सीतारामण ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए की डिग्री प्राप्त की.
• उन्होंने ‘जीएटीटी के दायरे में भारत यूरोपीय कपड़ा व्यापार’ में पीएचडी तथा एमफिल किया.
• वर्ष 1986 में निर्मला का विवाह परकाला प्रभाकर से हुआ. उन्होंने लंदन लंदन में प्राइज वॉटर हाउस कूपर्स में वरिष्ठ प्रबंधक के तौर पर अपनी सेवाएं.
• वर्ष 1991 में वे भारत लौट आईं तथा यहीं कार्यरत रहीं.
• उन्होंने हैदराबाद में प्रणव स्कूल की स्थापना की.
• वे वर्ष 2003 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रहीं.
• मार्च 2010 में उन्हें पार्टी प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया और वर्ष 2014 के आम चुनावों में उनकी अहम भूमिका रही थी.
टिप्पणी
रक्षा मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण के सम्मुख विभिन्न चुनौतियां मौजूद रहेंगी. उन्हें जहां एक ओर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं से निपटना होगा वहीं सीमा सुरक्षा को भी मजबूत बनाना होगा. इसके अतिरिक्त, डोकलाम विवाद के अस्थायी हल के बावजूद भारत-चीन सीमा पर कड़ी नज़र बनाए रखना भी उनके लिए चुनौती होगा. इसके अलावा सेना का आधुनिकीकरण, हथियारों की खरीद तथा भारत की विश्व मंच पर मजबूत स्थिति में लाना भी उनके लिए आवश्यक होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation