उत्तर रेलवे द्वारा 27 मार्च 2017 को नई दिल्ली से गाजियाबाद के बीच अनारक्षित टिकटों को मोबाइल एप्प द्वारा बुक करने की सुविधा को 15 और स्टेशनों पर बढ़ाने की घोषणा की गयी. यह सुविधा जनरल श्रेणी के टिकटों के लिए बढाई गयी है . इससे पहले जनरल टिकटें बाकी अन्य श्रेणियों की तरह ऑनलाइन उपलब्ध थीं लेकिन मोबाइल एप्प पर उपलब्ध नहीं थी.
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह सुविधा अब तक नई दिल्ली से पलवल के बीच 11 स्टेशनों पर मौजूद थी. यह योजना सितंबर 2015 में पायलट परियोजना के तौर पर आरंभ की गयी थी.
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को गूगल प्लेस्टोर से यूटीएस मोबाइल एप्प डाउनलोड करना होगा. रेलवे का मानना है कि इससे यात्रियों को काउंटर पर आकर टिकट बुकिंग की परेशानी से निजात मिलेगी.
इन स्टेशनों पर दी गयी सुविधा
• इस सुविधा को नई दिल्ली-दिल्ली-गाजियाबाद खंड के सात स्टेशनों पर बढ़ा दिया गया है. इनमें नई दिल्ली, सदर बाजार, दिल्ली, दिल्ली शाहदरा, विवेक विहार, साहिबाबाद और गाजियाबाद शामिल हैं.
• यह सुविधा नई दिल्ली-आनंद विहार-गाजियाबाद खंड के आठ स्टेशनों पर भी होगी. इसमें नई दिल्ली, शिवाजी ब्रिज, तिलक ब्रिज, मंडावली चंदर विहार, आनंद विहार, चंदर नगर, साहिबाबाद और गाजियाबाद शामिल हैं.
• इस सुविधा से न केवल समय बल्कि टिकट के लिए कागज़ के उपयोग की भी बचत होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation