पंकज अडवाणी ने 17वां विश्व खिताब जीता

Nov 13, 2017, 09:29 IST

भारत की ओर से किसी भी खेल में सर्वाधिक विश्व खिताब जीतने वाले खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने इससे पहले सेमीफाइनल में रूपेश शाह को हराया था.

Pankaj Advani wins seventeenth world title
Pankaj Advani wins seventeenth world title

भारत के वरिष्ठ बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 12 नवंबर 2017 को दोहा में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप ख़िताब जीता.

पंकज अडवाणी ने अपने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के माइक रसेल को हराकर यह खिताब हासिल किया. यह पंकज अडवाणी का 17वां विश्व खिताब है. आडवाणी ने रसेल को 6-2 (0-155, 150-128, 92-151, 151-0, 151-6, 151-0, 150-58, 150-21) से हराया और इस तरह से 150-से अधिक फ्रेम में अपना खिताब बचाए रखा.

भारत की ओर से किसी भी खेल में सर्वाधिक विश्व खिताब जीतने वाले खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने इससे पहले सेमीफाइनल में रूपेश शाह को 5-2 से, जबकि रसेल ने सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को 5-1 से हराया था.

मुंबई क्रिकेट टीम ने 500 रणजी मैच खेलने वाली पहली टीम बनी

पंकज अडवाणी के बारे में

•    पंकज अडवाणी का जन्म 24 जुलाई 1985 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था.

•    वे स्नूकर और बिलियर्ड्स के विश्व विजेता हैं.

•    पंकज ने पहला पेशेवर बिलियर्ड्स विश्व खिताब वर्ष 2001 मे जीता.

•    इससे पहले वे एमेच्योर विश्व बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप जीत चुके थे.

•    पंकज अडवाणी ने वर्ष 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

•    पंकज आडवाणी ने वर्ष 2008 के और नौ बार के चैंपियन मार्क रसेल को हराकर विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप की प्रतियोगिता जीती.

बिलियर्ड्स के बारे में

•    बिलियर्ड्स लुई ग्यारहवें के शासनकाल के दौरान 15वीं सदी में शुरू हुआ खेल माना जाता है.

•    यह आयताकार टेबल पर छोटी गेंदों की एक निश्चित संख्या व एक लम्बी छ्ड़ी से, जिसे क्यू कहा जाता है, से खेले जाने वाले विभिन्न खेलों में से एक है.

•    कैरम या फ़्रेंच बिलियर्ड्स तीन गेंदों से एक बिना पॉकेट वाली टेबल पर खेला जाता है.

•    अन्य प्रमुख खेल छ: पॉकेट वाली टेबलों पर खेले जाते हैं, जिनमें हर कोने में एक-एक और दोनों लम्बी भुजाओं में एक-एक पॉकेट होती हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News