लैनसेट कमिशन की प्रदूषण और स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनसुार प्रदूषण की वजह से भारत में सबसे अधिक मौतें हुई है. यह रिपोर्ट 19 अक्टूबर 2017 को जारी की गई. प्रदूषण को कम करने के लिये भले ही कदम उठाए जा रहे हों लेकिन दुनिया में हर साल उससे होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा हो रहा है. भारत में वर्ष 2015 में अकेले प्रदूषण से करीब 25 लाख मौतें हुई हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में प्रदूषण से 90 लाख लोगों की मौत हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये मौंतें टीबी, मलेरिया और एड्स से होने वाली कुल मौतों से अधिक है. भारत के बाद प्रदूषण से होने वाली मौतों की संख्या में चीन दूसरे स्थान पर आता है. वहां पर वर्ष 2015 में 18 लाख लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान, नॉर्थ कोरिया, साउथ सूडान जैसे देशों में कुल अकाल मौतों का पांचवां हिस्सा प्रदूषण की वजह से होता है.
लैंसेट मेडिकल जर्नल की तरफ से जारी एक अध्ययन के मुताबिक वर्ष 2015 में हर 6 में से 1 मौत प्रदूषण की वजह से हुई. इनमें से ज्यादातर मौतें भारत जैसे देश में हुई हैं. रिपोर्ट के अनुसार वैश्वीकरण के साथ खनन और उत्पादन का काम पिछड़े देशों में किया जा रहा है, जहां पर पर्यावरण को लेकर बने नियम कड़े नहीं हैं और नियमों को ठीक से लागू नहीं किया जाता.
ग्रीनपीस ने कहा है कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिये कई कदम उठाए जाने की ज़रूरत है. प्रदूषण की वजह से भारत की हालत खराब है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation