भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू जारी हुई बीएफडब्ल्यू महिला सिंग्ल्स विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में दो पायदान के सुधार के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई. चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग शीर्ष स्थान पर है. हाल ही में कोरिया ओपन का खिताब जीतने वाली पी.वी. सिंधू करियर में दूसरी बार रैंकिंग में इस पायदान पर पहुंची है. ओलिंपिक में रजत पदक अपने नाम करने वाली पी.वी. सिंधू 06 अप्रैल 2017 को भी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची थी.
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल रैकिंग में 12वें स्थान पर बनीं हुई है. मौजूदा ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी स्पेन की कैरोलीन मरीन भी पांचवे स्थान पर बरकरार है. वहीं विश्व चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा एक पायदान ऊपर चढ़ आठवें स्थान पर पहुंच गईं.
हिमाचल प्रदेश देश में इलेक्ट्रिक बस चलाने वाला पहला राज्य बना
पुरुषों की एकल रैंकिग में किदांबी श्रीकांत आठवें स्थान पर बरकरार हैं. वही बी.साई प्रणीथ और एच.एस प्रणय एक-एक स्थान लुढ़क कर क्रमश: 17वें और 19वें स्थान पर खिसक गए हैं अजय जयराम भी रैंकिंग में तीन स्थान खिसक कर 20वें पायदान पर चले गए हैं.
पी.वी. सिंधू:
• पी.वी. सिंधू का जन्म 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद में हुआ था.
• पी.वी. सिंधू ने मलयेशियाई ग्रां प्री-2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब जीता था.
• उन्होंने रियो ओलम्पिक-2016 में रजत पदक जीता.
• उन्होंने वर्ष 2012 की इंडिया ओपन ग्रां प्री में रजत पदक जीता था.
• पी.वी. सिंधू, सायना नेहवाल के बाद मलयेशियाई ग्रां प्री का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
भारत ने अफगानिस्तान के लिए 116 परियोजनाओं की घोषणा की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation