राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 04 सितंबर 2017 को गुजरात दौरे के दूसरे और अंतिम दिन सौनी (SAUNI) योजना के दूसरे चरण का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति कोविंद ने जसदण के निकट सोमनाथ मंदिर में दर्शन किये तथा वहां आयोजित एक कार्यक्रम में सौनी योजना के लिंक चार के चरण दो का उद्घाटन किया.
राष्ट्रपति कोविंद ने नर्मदा नदी पर मध्य गुजरात के केवड़िया में बने सरदार सरोवर बांध के ओवरफ्लो होकर बेकार बह जाने वाले पानी को सौराष्ट्र क्षेत्र के 115 बांधों में भरने वाली सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना यानी सौनी योजना के चरण दो के लिंक चार का उद्घाटन किया.
सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण फॉर इरिगेशन (SAUNI) परियोजना
• सौनी परियोजना के तहत सिंचाई और पेयजल संकट झेल रहे सौराष्ट्र क्षेत्र के 115 बांधों में पानी डाला जायेगा.
• इस परियोजना द्वारा 10 लाख 22 हजार एकड़ भूमि को खेती के लिए पानी उपलब्ध होगा.
• इस परियोजना के तहत 1,126 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे नर्मदा का पानी सौराष्ट्र के 115 बांधों को पाइपलाइन के जरिए पहुंचाया जाएगा.
• इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 2012 में उस समय की गयी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation