प्रसिद्ध पाकिस्तानी उर्दू उपन्यासकार और पटकथा लेखिका बानो कुदसिया का 4 फरवरी 2017 को लाहौर में निधन हो गया. वे 88 वर्ष की थीं.
पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य ख़राब रहने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया. उन्हें लाहौर के मॉडल टाउन क्षेत्र में उनके पति अश्फाक अहमद की कब्र के बगल में दफनाया गया. अश्फाक भी एक प्रसिद्ध लेखक थे.
बानो कुदसिया
• उनका जन्म भारत के फिरोजपुर जिले में नंवबर 1928 में हुआ था.
• विभाजन के पश्चात् में पाकिस्तान चली गयीं तथा वहीँ रहकर उन्होंने कहानियां लिखना आरंभ किया.
• उनका उपन्यास ‘राजा गिद्ध’ बेहद प्रसिद्ध है.
• उन्होंने आधी बात, आतिश-ए-जर-पा, इक दिन, अमर बेल, चाहर चमन, फुटपाथ की घास और हवा क्या जैसी कई लोकप्रिय पुस्तकों की रचना की.
• उन्हें 2003 में सितारा-ए-इम्तियाज और 2010 में हिलाल-ए-इम्तियाज पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
• उनका नाटक ‘आधी बात’ एक क्लासिक रचना माना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation