रूस में आयिजित विश्व कप डायमंड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम की रीमा नरवत ने गोल्ड मेडल जीता है. रीमा नरवत फरीदाबाद की निवासी हैं. यह चैंपियनशिप 19 से 25 सितंबर तक आयोजित की जा रही है.
पर्यटन मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित दूसरा विस्टाडोम कोच रेलवे में शामिल
फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल के अनुसार इंडिया टीम में फरीदाबाद से दो खिलाड़ियों का चयन किया गया था. जिनमें रीमा नरवत व कुलदीप सिंह शामिल हैं.
रीमा नरवत ने मेजबान रूस की फाइटर अन्ना स्विढें को निर्णायक मुकाबले में हराया. रीमा नरवत कैडेट-2 के 13-15 वर्ष आयुवर्ग के 65 किलोग्राम वर्ग के किक लाइट इवेंट में भाग ले रही हैं.
भारत, रूस के साथ मिलकर बांग्लादेश में परमाणु संयंत्र स्थापित करेगा
रीमा नरवत के बारे में-
रीमा नरवत दो साल से एनआईटी स्थित स्पोर्ट्स कांम्पलेक्स में चल रही किकबॉक्सिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रही है और सेक्टर-17 स्थित मॉर्डन स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा हैं.
रीमा नरवत ग्रेटर फरीदाबाद के गांव खेड़ी कलां की रहने वाली है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation