शादिया बसिसो डब्ल्यूडब्ल्यूई में शामिल होने वाली पहली अरब महिला बनीं

Oct 20, 2017, 10:30 IST

शादिया ने दुबई में हुए मुकाबले में डब्ल्यूडब्ल्यूई को प्रभावित किया तथा वे जनवरी 2018 से अमेरिका स्थित ओरलैंडो में अपनी ट्रेनिंग आरंभ करेंगी.

Shadia Bseiso first Arab female signed by the WWE
Shadia Bseiso first Arab female signed by the WWE

डब्ल्यूडब्ल्यूई द्वारा अक्टूबर 2017 को यह घोषणा की गयी कि शादिया बसिसो डब्ल्यूडब्ल्यूई में शामिल होने वाली पहली अरब महिला होंगी.

शादिया ने दुबई में हुए मुकाबले में डब्ल्यूडब्ल्यूई को प्रभावित किया तथा अपना स्थान सुनिश्चित किया. शादिया जनवरी 2018 से अमेरिका स्थित ओरलैंडो में अपनी ट्रेनिंग आरंभ करेंगी.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे काफी लंबे समय से डब्ल्यूडब्ल्यूई को फॉलो करती हैं तथा अरब की महिलाओं के लिए रोल मॉडल बनकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.

पढ़िए: डब्ल्यूडब्ल्यूई में पहली भारतीय महिला कविता देवी


डब्ल्यूडब्ल्यूई द्वारा उन्हें अप्रैल में आमंत्रण प्राप्त हुआ जिसमें खाड़ी देशों तथा भारत से 40 एथलिट भाग ले रहे थे. उस दौरान उन्होंने दुबई में लगातार चार दिनों तक इंडोर तथा आउटडोर ड्रिलिंग सेशन पूरे किये. उनका कहना है कि इस दौरान उन्होंने काफी कुछ सीखा जिसके परिणामस्वरूप डब्ल्यूडब्ल्यूई ने उन्हें चयनित किया.

डब्ल्यूडब्ल्यूई

वर्ल्ड रेसलिंग एनटरटेनमेन्ट, (डबल्यूडबल्यूई) सार्वजनिक तौर पर व्यवसाय करने वाली, निजी नियंत्रण वाली एकीकृत मीडिया तथा खेल मनोरंजन कंपनी है. यह  विशेषतौर पर पेशेवर कुश्ती उद्योग में कार्यरत है. कंपनी के राजस्व का बड़ा भाग फ़िल्मों, संगीत उत्पादों की लाईसेंसिंग तथा उत्पादों की सीधी बिक्री से आता है. विन्स मैकमोहन कंपनी के सबसे बडे हिस्से के मालिक हैं और वो कंपनी के अध्यक्ष भी हैं. उनकी पत्नी लिंडा मैकमोहन कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News