स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने 21 सितम्बर 2017 को चीन की क्रेडिट रेटिंग को घटाने की घोषणा की. स्टैंडर्ड एंड पूअर्स रेटिंग एजेंसी के अनुसार चीन के बढ़ते कर्ज की वजह से आर्थिक और वित्तीय जोखिम का अंदेशा बढ़ा है. वर्तमान वर्ष में चीन की क्रेडिट रेटिंग को दूसरी बार घटाया गया.
स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने चीन की रेटिंग को एए माइनस से घटाकर ए प्लस किया है. इससे पूर्व मूडीज ने मई में चीन की रेटिंग घटायी थी. चीन के आर्थिक और वित्तीय जोखिम के अंदेशे के कारण दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के बढ़ते ऋण को लेकर चिंता के हालत बने हुए है.
न्यूयार्क स्थित स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) के अनुसार रेटिंग में कमी इस आकलन को दर्शाता है कि लंबे समय की मजबूत ऋण वृद्धि से चीन का आर्थिक और वित्तीय जोखिम बढ़ा है.
चीन ने तिब्बत से नेपाल तक राजमार्ग शुरू किया
स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के अनुसार ऋण की ऊंची वृद्धि दर से हालिया वर्षों में चीन की आर्थिक वृद्धि बढ़ी है और साथ ही संपत्ति कीमतों में इजाफा हुआ है. इसके साथ कुछ हद तक इससे चीन की वित्तीय स्थिरता भी प्रभावित हुई है.
चीन और पाकिस्तान वायु सेना ने संयुक्त युद्ध अभ्यास शुरू किया
स्टैंडर्ड एंड पूअर्स-
- स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) अमेरिकी वित्तीय सेवा कंपनी है. यह मॅकग्रा-हिल कंपनियों का ही एक प्रभाग है जो स्टॉक और बांड पर वित्तीय अनुसंधान और विश्लेषण प्रकाशित करता है.
- स्टैंडर्ड एंड पूअर्स शेयर बाज़ार सूचकांक के लिए सुविख्यात है. अमेरिका की स्टैंडर्ड एंड पूअर्स 500, ऑस्ट्रेलियाई स्टैंडर्ड एंड पूअर्स/ एएसएक्स 200, कनाडाई स्टैंडर्ड एंड पूअर्स/टीएसएक्स इतालवी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स/ एमईबी और भारतीय स्टैंडर्ड एंड पूअर्स सीएनएक्स निफ़्टी. यह तीन बड़ी साख श्रेणी-निर्धारण एजेंसियों (स्टैंडर्ड एंड पूअर्स, मूडीस इन्वेस्टर सर्विस और फिच रेटिंग्स) में से एक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation