ताइवान के प्रधानमंत्री लिन चुआन ने इस्तीफे की घोषणा कर दी है. इससे पहले लिन चुआन ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. लिन चुआन के अनुसार उन्होंने राष्ट्रपति साई इंग-वेन को 03 सितम्बर 2017 को ही अपना इस्तीफा सौंप दिया. उनके इस्तीफे से मुख्यभूमि चीन के साथ द्वीप के तनावपूर्ण संबंधों में बदलाव आने की संभावना प्रबल हो गई है.
राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है या नहीं, अभी इसकी अधिकृत घोषणा नहीं की गई. चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने प्रधानमंत्री लिन चुआन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
विवादास्पद कानून लागू किए-
मई 2016 में कार्यभार संभालने के बाद लिन चुआन ने पेंशन सुधार, राजनीतिक दलों की संपत्तियों पर नियंत्रण और श्रम सुधार से संबंधित विवादास्पद कानून लागू किए. प्रधानमंत्री के अनुसार उन्होंने काफी लक्ष्य हासिल कर लिए हैं और वह अब राष्ट्रपति को मौका देना चाहते हैं कि वह अपने किसी व्यक्ति को इस पद पर नियुक्त करे. प्रधानमंत्री लिन चुआन के अनुसार उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान राष्ट्रपति साई इंग-वेन से 03 सितम्बर 2017 को अपने इस्तीफे के बारे में बताया.
लोकप्रिय-
ताइवान की केंद्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार, सरकार के एक सदस्य ने कहा है कि ताइवान के मेयर लई चिंग-ते को शुक्रवार को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा. ताइवान में किए गए कई सर्वेक्षणों के अनुसार, लई ने राष्ट्रपति से भी अधिक लोकप्रियता हासिल कर ली है.
दूसरे सर्वे में लोकप्रियता में कमी-
ताइवान में किए गए सर्वेक्षण में प्रधानमन्त्री की लोकप्रियता में कमी आई है. सर्वे के अनुसार उन से कुल 28.7 प्रतिशत लोग ही संतुष्ट हैं. साथ ही चुआन कैबिनेट की लोकप्रियता में भी कमी आई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation