टाटा संस को प्राइवेट लिमिटेड के रूप में बदलने हेतु प्रस्ताव मंजूर

Sep 22, 2017, 15:15 IST

इस कदम के परिणामस्वरुप साइरस मिस्त्री के परिवार द्वारा अपनी हिस्सेदारी किसी बाहरी को बेचने की संभावनाएं कम हो जायेंगी.

Tata Sons to become private limited company
Tata Sons to become private limited company

टाटा संस को प्राइवेट लिमिटेड के रूप में बदलने के प्रस्ताव को 21 सितंबर 2017 कंपनी के शेयरधारकों ने मंजूरी प्रदान की. इस कदम के परिणामस्वरुप साइरस मिस्त्री के परिवार द्वारा अपनी हिस्सेदारी किसी बाहरी को बेचने की संभावनाएं कम हो जायेंगी.

माइनॉरिटी हिस्सेदारी रखने वाली सायरस मिस्त्री के परिवार की कंपनियों के  भारी विरोध के बावजूद टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के मेजॉरिटी शेयरहोल्डर्स ने वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में इसे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाने के पक्ष में वोट डाला.

एन चन्द्रशेखरन टीसीएस के चेयरमैन भी नियुक्त किये गये

गौरतलब है कि मिस्त्री परिवार ने इस पहल को छोटे शेयरधारकों के खिलाफ बताया तथा इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करने की बात कही थी. मिस्त्री परिवार की टाटा संस में 18.4 फीसद हिस्सेदारी है जबकि टाटा के ट्रस्टों की 66 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

मिस्त्री को टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाए जाने के लगभग एक वर्ष बाद यह कदम उठाया गया है. इसके बाद जनवरी 2017 में एन चंद्रशेखरन को टाटा संस का चेयरमैन नियुक्त किया गया. पब्लिक लिमिटेड कंपनी के शेयरधारक किसी को भी अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं, लेकिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के शेयरधारक बाहरी निवेशकों को अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच सकते.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News