ब्रिटेन के चुनावों के बाद तनमनजीत सिंह ढेसी ब्रिटेन के पहले सिख सांसद बने साथ ही प्रीत कौर गिल भी ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद बन गई हैं.
प्रीत कौर गिल ने एजबेस्टन सीट से लेबर पार्टी उम्मीदवार के रुप में जीत हासिल की. प्रीत कौर सैंडवेल से काउंसलर थी और अब वे संसद का हिस्सा बनने वाली पहली सिख महिला सदस्य बन गयी हैं. प्रीत कौर को लेबर नेशनल एक्सिक्यूटिव कमेटी के इंटरव्यू पैनल ने 28 अप्रैल को दूसरे उम्मीदवार के स्थान पर चयनित किया था.
पहली बार हाउस ऑफ़ कॉमन्स में 12 भारतीय समुदाय के सांसद चयनित किये गये हैं. ब्रिटेन की राजनीति में प्रीत कौर तथा तनमनजीत सिंह की जीत को सिख समुदाय की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है. प्रीत कौर तथा तनमनजीत सिंह लेबर पार्टी से हैं.
तनमनजीत सिंह
तनमनजीत सिंह का जन्म इंग्लैंड में हुआ लेकिन उनकी शुरुआती शिक्षा पंजाब में हुई. तनमनजीत ने प्राइमरी तक की शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल मोहाली से प्राप्त की. मिडिल शिक्षा दशमेश एकेडमी आनंदपुर साहिब से पूरी करने के बाद इंग्लैंड चले गए. यहां उनके पिता रियल एस्टेट का काम करते थे. उन्होंने अपने पिता का कारोबार संभाला लेकिन राजनीति में भी सक्रिय रहे.
प्रीत कौर
प्रीत कौर एजबेस्टन में ही पैदा और बड़ी हुई हैं. उन्होंने सिख नेटवर्क के एक बोर्ड के सदस्य के रूप में सेवा की है. यह कयास लगाया जा रहा है कि प्रीत कौर सिख समुदाय से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देंगी, जो यूनाइटेड किंगडम का चौथा सबसे बड़ा समूह है. सिख फेडरेशन (यूके) उनके सबसे प्रमुख समर्थकों में से एक था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation