योगी आदित्यनाथ ने किसान पाठशाला का उद्घाटन किया

Dec 11, 2017, 11:39 IST

किसान पाठशाला में किसानों को औद्योगिक, मत्स्य पालन, पशुपालन जैसे तमाम क्षेत्र की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी.

UP CM inaugurated millions farmers school hindi
UP CM inaugurated millions farmers school hindi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 05 दिसंबर 2017 को 'द मिलेनियर्स फार्मर्स स्कूल' अर्थात किसान पाठशाला का उद्घाटन किया. इस योजना के तहत किसानों को उनकी आय बढ़ाने के लिए शिक्षित एवं जागरुक किया जायेगा.

इस योजना की शुरुआत विश्व मृदा दिवस पर की गयी. कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास इस पाठशाला के जरिए पहले चरण में मिट्टी के गिरते स्वास्थ्य को सुधारने के साथ सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं व सुविधाओं के बारे में 10 लाख किसानों को जागरूक किया जाएगा.

मिलियन फॉरमर्स स्कूल (किसान पाठशाला)

•    इस परियोजना के तहत किसानों को हाईटेक खेती करना सिखाया जाएगा.

•    लगभग 15,440 ग्राम सभाओं के माध्यम से 10 लाख किसानों को पढ़ाया जाएगा.

•    इस योजना की प्राथमिकता किसानों को आईटी सेक्टर से जोड़ना है.

•    इस पाठशाला में किसानों को औद्योगिक, मत्स्य पालन, पशुपालन जैसे तमाम क्षेत्र की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने मदरसों हेतु एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की घोषणा की

•    पांच से नौ दिसंबर और 11 से 15 दिसंबर के बीच लगभग 15,440 हजार किसान पाठशालाओं का आयोजन किया जाएगा.

•    उत्तर प्रदेश की ऊसर भूमि को उपजाऊ बनाने के तरीकों पर कार्य किया जायेगा.

•    इस योजना के तहत कृषि मशीनरी और कृषि यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए गठित 10 स्वयं सहायता समूहों को ट्रेक्टर दिए गये.

•    ब्लॉक लेवल पर मिट्टी की जांच और उसके सुधार के लिए एक लैब भी बनाया जाएगा इसकी शुरुआत दिसंबर के अंतिम सप्ताह से होगी.

•    किसानों की समस्याओं और उनकी आय बढ़ाने के लिए तकनीकी स्तर के अधिकारियों और वैज्ञानिकों को मिलाकर एक टास्क फोर्स बनाई जाएगी.

•    जिला कृषि अधिकारी, सीडीओ, बीडीओ और सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के मॉनिटरिंग का उत्तरदायित्व सौंपा जायेगा.

यह भी पढ़ें: गौरव पथ योजना के तहत मुख्य मार्ग से जुड़ेंगे शहीदों के गांव

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News