बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता शशि कपूर का निधन

Dec 5, 2017, 09:39 IST

शशि कपूर के प्रसिद्ध डायलॉग्स में से फिल्म ‘दीवार’ का उनका डायलॉग - 'मेरे पास मां है' आज भी लोगों की जुबान पर है.

Veteran bollywood actor Shashi Kapoor passes away
Veteran bollywood actor Shashi Kapoor passes away

बॉलीवुड के लोकप्रिय वरिष्ठ अभिनेता शशि कपूर का 04 दिसम्बर 2017 को मुंबई में निधन हो गया. वे 79 वर्ष के थे. लंबे समय से बीमार चल रहे शशि कपूर को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने शशि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ट्विटर लिखे गये शोक संदेश में उन्होंने कहा, ‘भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए सुप्रसिद्ध अभिनेता शशि कपूर के निधन के बारे में जान कर बहुत दुख हुआ. सार्थक सिनेमा को उनका योगदान और भारतीय रंगमंच को शक्ति देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हमेशा याद की जाएगी. उनके परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं.'

CA eBook


शशि कपूर के बारे में


•    शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था. उनका बचपन का नाम बलबीर राज कपूर था.

•    उन्होंने हिन्दी सिनेमा की 160 फिल्मों (148 हिंदी और 12 अंग्रेजी) में अभिनय किया था.

•    शशि कपूर ने अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर 1944 में अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थिएटर के नाटक 'शकुंतला' से आरंभ किया.

•    उन्होंने बाल कलाकार के रूप में सिनेमा में प्रवेश किया. उन्होंने राज कपूर की पहली फिल्म 'आग' और तीसरी फिल्म 'आवारा' में राज कपूर के बचपन की भूमिकाएं निभाई थीं.

•    यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धर्मपुत्र’ शशि कपूर की पहली फिल्म थी.

यह भी पढ़ें: हिन्दी के वरिष्ठ कवि कुंवर नारायण का निधन

•    'धर्मपुत्र' के बाद शशि ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन लंबे समय तक सफलता उनसे दूर रही. उनकी असफल फिल्मों में - 'चारदीवारी', 'प्रेमपत्र', 'कन्यादान', 'हसीना मान जाएगी' जैसी फिल्में शामिल थीं.

•    लेकिन फिल्म 'जब-जब फूल खिले' फिल्म के जरिए शशि कपूर के लिए बड़ी कामयाबी लेकर आई.

•    उन्होंने विभिन्न कलाकारों के साथ फिल्मों में काम किया जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी को सबसे अधिक सराहना मिली.

•    अमिताभ बच्चन के साथ शशि कपूर ने 'दीवार', 'सत्यम शिवम सुंदरम' 'नमक हलाल' 'सुहाग' और 'त्रिशूल' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया.

•    शशि कपूर के प्रसिद्ध डायलॉग्स में से फिल्म ‘दीवार’ का उनका डायलॉग - 'मेरे पास मां है' आज भी लोगों की जुबान पर है.

•    शशि कपूर को वर्ष 2011 में भारत सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया तथा वर्ष 2015 में उन्हें 2014 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News