आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा आयोजित की जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट है. इसे एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के बाद सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है, जिसके कारण कुछ लोग इसे मिनी विश्व कप भी कहते है. इस टूर्नामेंट का पहली बार आयोजन बांग्लादेश की मेजबानी में 1998 में किया गया था. तब से लेकर अब तक इस का आयोजन 7 बार किया जा चुका है. 8वीं बार इस टूर्नामेंट का आयोजन 1 जून से 18 जून 2017 तक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अंतर्गत किया जा रहा है. इस लेख में हम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का इतिहास एवं उससे संबंधित विभिन्न आंकड़ों का विवरण दे रहे है.
अब तक आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के विजेता एवं उपविजेताओं की सूची
2006 ईस्वी तक चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन हर दो वर्ष के अंतराल पर किया जाता था. 2008 में इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में प्रस्तावित था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसका आयोजन 2009 में दक्षिण अफ्रीका में किया गया था. इसके बाद विश्व कप की तरह इस टूर्नामेंट का आयोजन चार वर्षों के अंतराल पर किया जाता है.
जानें सचिन तेंदुलकर से जुड़े कुछ रोचक एवं अनजाने तथ्य
आईसीसी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच खिलाड़ी
आईसीसी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच खिलाड़ी
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के विभिन्न संस्करणों से संबंधित आंकड़ों का विवरण:
1. आईसीसी नॉक आउट ट्रॉफी 1998
Image source: Cricket Dawn
टीमों की संख्या: 9
मैचों की संख्या: 8
सर्वाधिक रन: फिलो वालेस (वेस्टइंडीज, 221 रन)
सर्वाधिक विकेट: जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका, 8)
मैन ऑफ द सीरिज: जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
2. आईसीसी नॉक आउट ट्रॉफी 2000
Image source: ICC Champions Trophy 2017 Live Streaming
टीमों की संख्या: 11
मैचों की संख्या: 10
सर्वाधिक रन: सौरभ गांगुली (भारत, 348 रन)
सर्वाधिक विकेट: वेंकटेश प्रसाद (भारत, 8)
मैन ऑफ द सीरिज: कोई नहीं
3. आईसीसी नॉक आउट ट्रॉफी 2002
Image source: ICC Champions Trophy 2017 Live Streaming
टीमों की संख्या: 12
मैचों की संख्या: 16
सर्वाधिक रन: वीरेन्द्र सहवाग (वेस्टइंडीज, 271 रन)
सर्वाधिक विकेट: मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका, 10)
मैन ऑफ द सीरिज: कोई नहीं
जानें भारतीय क्रिकेटरों को कितनी सैलरी मिलती है?
4. आईसीसी नॉक आउट ट्रॉफी 2004
Image source: CricketCountry.com
टीमों की संख्या: 12
मैचों की संख्या: 15
सर्वाधिक रन: मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड, 261 रन)
सर्वाधिक विकेट: एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड, 9)
मैन ऑफ द सीरिज: रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज)
5. आईसीसी नॉक आउट ट्रॉफी 2006
Image source: ICC Champions Trophy 2017 Live Streaming
टीमों की संख्या: 8
मैचों की संख्या: 21
सर्वाधिक रन: क्रिस गेल (वेस्टइंडीज, 474 रन)
सर्वाधिक विकेट: जेरोम टेलर (वेस्टइंडीज, 13)
मैन ऑफ द सीरिज: क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
क्रिकेट में बल्लेबाज कितने तरीके से आउट हो सकता है?
6. आईसीसी नॉक आउट ट्रॉफी 2009
Image source: foraywhile.com
टीमों की संख्या: 8
मैचों की संख्या: 15
सर्वाधिक रन: रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, 288 रन)
सर्वाधिक विकेट: वेन पार्नेल (दक्षिण अफ्रीका, 11)
मैन ऑफ द सीरिज: रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
7. आईसीसी नॉक आउट ट्रॉफी 2013
Image source: CricketCountry.com
टीमों की संख्या: 8
मैचों की संख्या: 15
सर्वाधिक रन: शिखर धवन (भारत, 363 रन)
सर्वाधिक विकेट: रवीन्द्र जडेजा (भारत, 12)
मैन ऑफ द सीरिज: शिखर धवन (भारत)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation