क्रिकेट के खेल के लिए नियम इंग्लैंड स्थित एक निजी क्लब मैरीलिबोन क्रिकेट क्लब (MCC) बनाता है. इन नियमों का कॉपीराइट MCC के पास ही है और केवल एमसीसी ही इन नियमों में बदलाव कर सकता है. हालांकि आजकल क्रिकेट के खेल की वैश्विक नियामक संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ विचार विमर्श के बाद ही नियमों में बदलाव किया जाता है.
क्रिकेट के खेल में 10 विभिन्न तरीकों के माध्यम से कोई भी बल्लेबाज आउट हो सकता है, जिनमें से 5 सामान्य तरीके हैं और 5 दुर्लभ तरीके हैं, जिनके माध्यम से कभी-कभार ही बल्लेबाज आउट होते हैंl
क्रिकेट के खेल में आउट होने के विभिन्न तरीके
1. बोल्ड (Bowled)
Image source: Pinterest
जब गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद बल्लेबाज के विकेट या गिल्लियों को नीचे गिरा देती है तो उस बल्लेबाज को “बोल्ड” आउट करार दिया जाता हैl यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि विकेट से टकराने से पहले यदि गेंद बल्लेबाज के बल्ले, दस्ताने या उसके शरीर के किसी अन्य अंग से टकराता है तो भी उसे आउट दिया जाएगा लेकिन विकेट से टकराने से पहले यदि गेंद अन्य किसी खिलाड़ी या अम्पायर के शरीर से टकराती है तो उसे आउट नहीं दिया जाएगाl
क्रिकेट से जुड़े 13 अज्ञात लेकिन दिलचस्प तथ्य
दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम
2. कैच आउट (Caught)
Image source: Rediff.com
अगर गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद बल्लेबाज के बल्ले या बल्ले को पकड़ने वाले हाथ से लगकर हवा में उछलती है और उसके जमीन पर गिरने से पहले खेल के मैदान के भीतर विपक्षी खिलाड़ी द्वारा कैच कर लिया जाता है तो बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है।
कोई भी बल्लेबाज तीन तरीकों से कैच आउट हो सकता है:
(i) विकेटकीपर द्वारा कैच आउट (caught behind)
Image source: दैनिक जागरण
जब बल्लेबाज के बल्ले या बल्ले को पकड़ने वाले हाथ से लगकर गेंद हवा में उछलती है और उसे विकेटकीपर द्वारा लपक लिया जाता है तो बल्लेबाज को विकेटकीपर द्वारा कैच आउट (caught behind) करार दिया जाता हैl
(ii) गेंदबाज द्वारा कैच आउट (caught and bowled)
Image source: The Telegraph
जब बल्लेबाज के बल्ले या बल्ले को पकड़ने वाले हाथ से लगकर गेंद हवा में उछलती है और गेंदबाज उसे स्वंय लपक लेता है तो बल्लेबाज को गेंदबाज द्वारा कैच आउट (caught and bowled) करार दिया जाता हैl
(iii) क्षेत्ररक्षक द्वारा कैच आउट (caught by fielder)
Image source: India.com
जब बल्लेबाज के बल्ले या बल्ले को पकड़ने वाले हाथ से लगकर गेंद हवा में उछलती है और उसे गेंदबाज या विकेटकीपर को छोड़कर अन्य किसी खिलाड़ी द्वारा लपक लिया जाता है तो बल्लेबाज को क्षेत्ररक्षक द्वारा कैच आउट करार दिया जाता हैl
3. लेग बिफोर विकेट (LBW)
Image source: www.cricket.com.au
अगर गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद बल्ले से टकराने से पहले बल्लेबाज के शरीर से इस प्रकार टकराती है कि अगर बल्लेबाज वहां खड़ा नहीं होता तो वह गेंद विकेट को लग जाती तो बल्लेबाज को लेग बिफोर विकेट (LBW) के माध्यम से आउट करार दिया जाता हैl यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि गेंद लेग स्टम्प से बाहर गिरती है या ऑफ स्टम्प की लाइन से बाहर बल्लेबाज को लगती है और बल्लेबाज द्वारा स्ट्रोक खेलने का प्रयास किया गया था तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाएगा, लेकिन यदि गेंद ऑफ स्टम्प की लाइन से बाहर बल्लेबाज को लगती है और बल्लेबाज द्वारा स्ट्रोक खेलने का प्रयास नहीं किया गया था तो बल्लेबाज को आउट दिया जाएगाl
4. स्टम्प्ड (Stumped)
Image source: Sportskeeda.com
यदि एक बल्लेबाज गेंद खेलने के लिए क्रीज से बाहर निकलता है और उसके शरीर का कोई हिस्सा या उसका बल्ला क्रीज के अन्दर नहीं है और उस स्थिति में विकेटकीपर अपने हाथों में गेंद लेकर विकेट या गिल्लियों को गिरा देता है तो बल्लेबाज को स्टम्प्ड आउट करार दिया जाता हैl
5. रन आउट (Run Out)
Image source: www.patrika.com
जब एक बल्लेबाज रन लेने के लिए विकेटों के बीच में दौड़ रहा होता है और ऐसे में उसके बल्ले का कोई भी भाग या वह खिलाड़ी पॉपिंग क्रीज से पीछे है और उसी वक्त विपक्षी टीम के खिलाड़ी द्वारा दोनों छोड़ों में किसी ओर के विकेट या गिल्लियों को गिरा दिया जाता है तो उस स्थिति में उस छोड़ पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट के माध्यम से आउट करार दिया जाता हैl
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ी
6. गेंद को दो बार मारना (Hit the ball twice)
अगर कोई बल्लेबाज सिर्फ अपने विकेट को बचाने के मकसद से या विपक्षी टीम की सहमति के बिना गेंद को दो बार मारता है तो उसे आउट करार दिया जाता हैl आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहते हैं कि क्रिकेट के इतिहास में अब तक कोई भी बल्लेबाज इस तरीके से आउट नहीं हुआ हैl
7. हिट विकेट (Hit wicket)
Image source: Amar Ujala
जब कोई बल्लेबाज गेंद को हिट कर रहा हो और उसी समय बल्लेबाज के बल्ले, शरीर या उसके किसी उपकरण द्वारा विकेट या गिल्लियां गिर जाती है तो बल्लेबाज को हिट विकेट के तहत आउट करार दिया जाता हैl यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि पहले रन के लिए भागते समय भी अगर बल्लेबाज बल्ले या अपने शरीर से स्ट्राइकर छोर पर लगे विकेट या गिल्लियों को गिरा देता है तो भी उसे हिट विकेट के तहत आउट करार दिया जाता हैl
8. फील्ड को बाधित करना (Obstructing the Field)
Image source: sportzwiki.com
यदि कोई बल्लेबाज जानबूझकर क्षेत्ररक्षक को बाधा पहुंचाता है तो उसे आउट करार दिया जाता हैl यदि कोई बल्लेबाज जानबूझकर क्षेत्ररक्षक द्वारा विकेट की ओर फेंके गए गेंद को रोकता है या हिट करता है तो उसे आउट करार दिया जाता हैl यदि कोई बल्लेबाज विपक्षी टीम के खिलाड़ी की अनुमति के बिना गेंद को हाथ से छूता है तो उसे फील्ड को बाधित करने वाले नियम के तहत आउट करार दिया जाता हैl
9. टाइम आउट (Time Out)
यदि कोई बल्लेबाज अपनी बारी आने पर टेस्ट एवं वनडे मैचों में 3 मिनट के भीतर और टी-20 मैचों में 2 मिनट के भीतर मैदान में नहीं पहुँचता है तो उसे टाइम आउट के तहत आउट करार दिया जाता है.
10. मांकड़िग' आउट
जब गेंदबाज को लगता है कि उसके गेंद फेंकने से पहले ही बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकर क्रीज से बहुत पहले बाहर निकल रहा है तो वह नॉन-स्ट्राइकर छोर की गिल्लियां उड़ाकर नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज को आउट कर सकता है. इस घटना में में गेंद रिकॉर्ड नहीं होती लेकिन विकेट गिर जाता है.
इस प्रकार ऊपर दिए गए 10 विभिन्न तरीकों से किसी बल्लेबाज को आउट किया जा सकता है. उम्मीद है इन 10 तरीकों में से कुछ तरीके आपने पहली बार जाने होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation