क्रिकेट से जुड़े 13 अज्ञात लेकिन दिलचस्प तथ्य

क्रिकेट के खेल की शुरूआत 16वीं शताब्दी के आस-पास इंग्लैंड में हुई थी, हालांकि आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत 1877 में हुई थीl वर्तमान समय में यह खेल पूरी दुनिया में खेला जा रहा हैl भारत ने टेस्ट क्रिकेट में पहला कदम 1932 में रखा था। इस वर्ष इंग्लैंड के विरुद्ध लार्डस में भारत ने पहला टेस्ट खेला था और इस टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान सी. के. नायडू थे। इस लेख में हम क्रिकेट से जुड़े 13 अज्ञात लेकिन दिलचस्प तथ्यों का विवरण दे रहें हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगेl

Mar 9, 2017, 18:08 IST

क्रिकेट के खेल की शुरूआत 16वीं शताब्दी के आस-पास इंग्लैंड में हुई थी, हालांकि आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत 1877 में हुई थीl वर्तमान समय में यह खेल पूरी दुनिया में खेला जा रहा हैl भारत ने टेस्ट क्रिकेट में पहला कदम 1932 में रखा था। इस वर्ष इंग्लैंड के विरुद्ध लार्डस में भारत ने पहला टेस्ट खेला था और इस टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान सी. के. नायडू थे। इस लेख में हम क्रिकेट से जुड़े 13 अज्ञात लेकिन दिलचस्प तथ्यों का विवरण दे रहें हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगेl

क्रिकेट से जुड़े 13 अज्ञात लेकिन दिलचस्प तथ्य

1. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार “बोल्ड” होने वाले खिलाड़ी: राहुल द्रविड़
 Rahul Dravid Clean Bold
Image source: Cricket Dawn
आपको यह सुनकर आश्चर्य होगा कि क्रिकेट की दुनिया में अपनी रक्षात्मत्क शैली और “द वाल” के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार “बोल्ड” होने वाले खिलाड़ी हैंl 1996 से 2012 तक 164 मैचों की 286 पारियों में राहुल द्रविड़ रिकॉर्ड 54 बार बोल्ड हुए थेl इसके अलावा राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट से संबंधित कुछ और रिकॉर्ड हैं जिसका विवरण निम्न है:

  • टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंद (31,258) खेलने और सबसे अधिक समय (44,152 मिनट) तक क्रीज पर रहने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम हैl
  • राहुल द्रविड़ टेस्ट खेलने वाले सभी देशों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थेl
  • राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक साझेदारियों (738) में शामिल होने और इन साझेदारियों में सर्वाधिक रन (32,039) बनाने का रिकॉर्ड हैl
  • टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतकीय (88) और अर्द्धशतकीय (126) साझेदारी का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम हैl
  • टेस्ट क्रिकेट में गैर-विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम हैl राहुल द्रविड़  ने 164 मैचों में 210 कैच लपके हैंl

क्रिकेट मैचों में गेंदबाजों की गति को कैसे मापा जाता है

2. टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाला बल्लेबाज: वसीम अकरम
 wasim akram
Image source: www.sportskeeda.com
क्रिकेट के इतिहास में जब कभी भी विस्फोटक बल्लेबाजों की चर्चा की जाती है तो सर विवयन रिचर्ड्स, वीरेन्द्र सहवाग, क्रिस गेल, शाहिद आफरीदी जैसे बल्लेबाजों का नाम लिया जाता है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड निचले क्रम के बल्लेबाज वसीम अकरम के नाम हैl अकरम ने साल 1996 में जिम्बाब्वे के विरूद्ध खेले गए मैच में 363 गेंदों में नाबाद 257 रन बनाए थे जिसमें 22 चौके और 12 छक्के शामिल थेl यहाँ हम आपको बताना चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में वसीम अकरम का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 257 रन है जबकि सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 248 रन हैंl
3. वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर द्वारा एक मैच में लिए गए 5 विकेटों की संख्या शेन वार्न से अधिक है  
 sachin and warn
Image source: Cricket Australia
सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में दो बार (एक बार ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध और दूसरी बार पाकिस्तान के विरूद्ध) 5 विकेट लिए हैं, जबकि शेन वार्न ने अपने सम्पूर्ण वनडे करियर में एक बार (वेस्टइंडीज के विरूद्ध) 5 विकेट लिए हैंl
4. वनडे क्रिकेट में सनथ जयसूर्या ने शेन वार्न से अधिक विकेट लिए हैं
 jayasurya warne
वनडे क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले सनथ जयसूर्या ने 445 मैचों में 323 विकेट लिए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के महानतम लेग स्पिनर शेन वार्न ने 194 मैचों में 293 विकेट लिए हैंl  

IPL के 9 संस्करणों का लेख-जोखा: आंकड़ों की नजर में

5. अपने जन्मदिन के अवसर पर हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज: पीटर सिडल
peter siddle
Image source: Sports Mole
पीटर सिडल ने अपने 26वें जन्मदिन के अवसर पर 25 नवम्बर 2010 को ब्रिस्बेन के मैदान पर इंग्लैंड के विरूद्ध हैट्रिक बनाई थीl यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की 38वीं हैट्रिक थीl पीटर सिडल ने इस मैच में तीन लगातार गेंदों पर एलिस्टर कुक, मैट प्रायर और स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थीl
6. एक टेस्ट सीरिज में विरोधी टीम के सभी बल्लेबाजों को आउट करने वाला एकमात्र गेंदबाज: रविचन्द्रन अश्विन
 Ravichandran Ashwin
Image source: CricketCountry.com
रविचन्द्रन अश्विन ने यह अनोखी उपलब्धि 2013 में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध आयोजित घरेलू सीरिज में हासिल की थीl 4 टेस्ट मैचों की इस सीरिज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 16 खिलाड़ियों को खिलाया था और अश्विन ने उन सभी खिलाड़ियों को एक या एक से अधिक बार आउट किया थाl
7. एक अनोखे कारण की वजह से हैट्रिक बनाने से चूकने वाले गेंदबाज: क्रिस ट्रेमलेट
 chris tremlett
Image source: The Reverse Sweep - Typepad
क्रिकेट के खेल में आपने कई खिलाड़ियों को हैट्रिक से चूकते देखा होगा लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट एक अनोखे कारण की वजह से हैट्रिक बनाने से चूक गए थेl क्रिस ट्रेमलेट अपने पहले वनडे मैच में जब हैट्रिक के कगार पर थे तो उनकी गेंद स्टम्प से तो टकराई लेकिन गिल्लियां अपने स्थान पर ही कायम रही, जिसके कारण क्रिस ट्रेमलेट हैट्रिक लेते-लेते चूक गएl
8. एक ही मैच में तीन खिलाड़ियों का 100वां टेस्ट मैच
 fleming kallis pollak
अप्रैल 2006 में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच सेंचुरियन में खेला गया मैच स्टीफन फ्लेमिंग, जैक्स कैलिस और शान पोलक का 100वां मैच थाl यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का पहला और एकमात्र मौका है जब एक ही मैच में तीन खिलाड़ियों का 100वां मैच थाl दिलचस्प बात यह है कि इस मैच में जैक कैलिस ने टीक 100 रन बनाए थे और अपनी टीम को जीत दिलाई थीl

IPL के सभी संस्करणों में शीर्ष 3 मंहगे खिलाडियों की सूची
9. सौर ऊर्जा से प्रकाशित होने वाला दुनिया का पहला क्रिकेट स्टेडियम: बेंगलुरू का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
 M Chinnaswamy Stadium
Image source: ICC Cricket
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि बेंगलुरू का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम सौर ऊर्जा से प्रकाशित होने वाला दुनिया का पहला क्रिकेट स्टेडियम हैl इस स्टेडियम की छत पर 400 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट ग्रिड लगाया गया हैl इस योजना के दूसरे चरण में स्टेडियम के पश्चिमी स्टेंड की छत पर 850 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट ग्रिड लगाया जाएगाl इस सम्पूर्ण प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद हर वर्ष कार्बन उत्सर्जन में 600 टन की कमी हो सकती हैl
10. सर डॉन ब्रेडमैन को स्टम्प और हिट विकेट के रूप में आउट करने वाला भारतीय खिलाड़ी
 sir don bradman
Image source: PeopleQuiz
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन अपने करियर में सिर्फ एक बार हिट विकेट आउट हुए थे और उन्हें आउट करने वाले खिलाड़ी भारत के लाला अमरनाथ थेl इसी प्रकार सर डॉन ब्रेडमैन को स्टम्प आउट करने वाले एकमात्र खिलाड़ी भारत के प्रवीर सेन थेl
11. अपने करियर में बनाए गए रन की अपेक्षा अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज: भगवत चन्द्रशेखर और क्रिस मार्टिन
 chandra martin

भारत के भगवत चन्द्रशेखर और न्यूजीलैंड के क्रिस मार्टिन के नाम अपने करियर में बनाए गए रन की अपेक्षा अधिक विकेट लेने  का रिकॉर्ड हैl भगवत चन्द्रशेखर ने अपने टेस्ट करियर में 177 रन बनाए थे जबकि 242 विकेट लिए थेl इसी प्रकार क्रिस मार्टिन ने अपने टेस्ट करियर में 123 रन बनाए थे जबकि 233 विकेट लिए थेl
12. टेस्ट मैच में एक दिन में दो बार आउट होने वाली एकमात्र टीम: भारत
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक दिन में दो बार आउट होने वाली एकमात्र टीम भारत हैl इसके अलावा भारत के एक और दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड हैl इंग्लैंड के खिलाफ 1952 में लीड्स टेस्ट में एक समय भारत का स्कोर 0 रन पर 4 विकेट थाl   
13. इन्दिरा गांधी की हत्या के कारण मैच को रद्द किया गया था
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 1984-85 की सीरिज के दूसरे मैच में जब भारत का स्कोर 210/3 था और वेंगसरकर 94 रन पर खेल रहे थे तो मैच को रद्द कर दिया गया थाl मैच को अचानक रद्द करने का फैसला भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की हत्या के कारण की गई थीl

Jagranjosh
Jagranjosh

Education Desk

Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News