केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 10 जुलाई 2014 को लोकसभा में वित्त वर्ष 2014-15 का बजट पेश किया. वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया यह पहला ‘आम बजट’ है.
आम बजट 2014-15: पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी से जुड़े मुख्य तथ्य
जल संसाधन और गंगा की सफाई
- नदियों को जोड़ने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्टों के लिए 100 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं.
- समेकित गंगा संरक्षण मिशन “नमामि गंगे” के लिए 2037 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं.
- जल प्रदूषण रोकने और स्वच्छ जल आपूर्ति हेतु 3600 करोड़ रूपये का प्रस्ताव.
- स्वच्छ पर्यावरण की पहलों के वित्तपोषण हेतु स्वच्छ ऊर्जा उपकर 50 रुपये प्रतिटन से बढ़ाकर 100 रुपये प्रतिटन.
- प्लास्टिक अपशिष्ट और स्कैप जिसमें पीईटी बोतल भी शामिल है से विनिर्मित पीएसएफ और पीएफवाई को 29 जून, 2010 से 7 मई 2012 तक उत्पादन शुल्क से छूट.
पेयजल एवं स्वच्छता
- आर्सेनिक, फलोराइड, भारी विषैले पदार्थों कीटनाशकों/उर्वरकों से प्रभावित 20000 बसावटों को अगले तीन वर्षों में सामुदायिक जल सुदृढ़ीकरण संयंत्रों द्वारा साफ और सुरक्षित पेयजल मुहैया कराया जाएगा.
- 5 प्रत्येक घर को वर्ष 2019 तक सैनिटेशन सुविधा उपलब्ध करने के लिए “स्वच्छ भारत अभियान”.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation