केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 10 जुलाई 2014 को लोकसभा में वित्त वर्ष 2014-15 का बजट पेश किया. वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया यह पहला ‘आम बजट’ है.
आम बजट 2014-15: अवसंरचना
• 4 पी इंडिया नामक पीपीपीपी को मुख्यधारा में लाने के लिए सहायता उपलब्ध कराने हेतु 500 करोड़ रुपये की निधि वाले एक संस्थान की स्थापना की जाएगी.
• चरण-I हेतु तूतीकोरिन में बाह्य बंदरगाह परियोजना के विकास हेतु 11635 करोड़ का आवंटन.
• कांडला एवं जेएएनपीटी में विशेष आर्थिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा.
• भारतीय जहाज निर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक नीति की घोषणा की जाएगी.
• इलाहाबाद एवं हल्दिया के बीच जलमार्ग विकास नामक गंगा परियोजना का विकास किया जाएगा.
• टियर-I एवं टियर-II शहरों में नए हवाई अड्डों के विकास हेतु योजना की शुरूआत की जाएगी.
• स्विकृति संबंधी प्रचुर अड़चनों के निकारण के साथ-साथ इस क्षेत्र में भारी मात्रा में निवेश की जरूरत है.
• भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं राज्य सड़कों के बीच 37880 करोड़ रुपये की राशि के निवेश का प्रावधान, जिसमें पूर्वोत्तर के लिए 3000 करोड़ रुपये शामिल हैं.
• वर्तमान वित्त वर्ष में 8500 किमी के राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त किया जाना है.
• औद्योगिक गलियारों के समांतर विकास के लिए चुनिंदा एक्सप्रेस मार्ग के कार्य की शुरूआथ की जानी है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को कुल 500 करोड़ रुपये दिये जाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation