भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 16 दिसंबर 2015 को पीएसएलवी-सी 29 के माध्यम से सिंगापुर के छः उपग्रहों का प्रक्षेपण किया. इन उपग्रहों का प्रक्षेपण सतीक्ष धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी), शार (SHAR), श्रीहरिकोटा से किया गया.
यह पीएसएलवी की 32वीं उड़ान और 31वीं लगातार सफल उड़ान थी. गौरतलब है कि 10 अगस्त 1979 को श्री हरिकोटा से रोहिणी प्रौद्योगिकी पेलोड के साथ उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 का प्रथम प्रायोगिक प्रक्षेपण असफल रहा था.
यह पीएसएलवी के कोर-एलोन संस्करण की 11 वीं उड़ान थी. सिंगापुर के इन छः उपग्रहों समेत इसरो द्वारा अब तक 20 देशों के 57 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जा चुका है.
सिंगापुर द्वारा इन उपग्रहों का उपयोग आपदा निगरानी और शहरी नियोजन के संबंध में जानकारी एकत्रित करने के लिए किया जाएगा.
सभी छः उपग्रहों को भूमध्य रेखा से 15 अंश कोण पर 549 किमी. ऊंचाई की कक्षा में स्थापित किया गया.
इन छः उपग्रहों का प्रक्षेपण एसटी इलेक्ट्रॉनिक्स, सिंगापुर और इसरो की वाणिज्यिक शाखा एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन के मध्य समझौते के तहत किया गया.
सिगापुर के छः उपग्रहों में टेलिओस-1 केंट रिज-1, वेलॉक्स-सी 1, वेलॉक्स-II, गैलेसिया एवं एथेनॉक्सैट-1 शामिल हैं. इनमें टेलिओस-1 का वजन 400 किग्रा. है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation