केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ‘फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ द ईयर, एशिया’ सम्मान हेतु अक्टूबर 2015 में चुने गए. उनका यह चुनाव लंदन की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इमर्जिग मार्केट्स’ ने किया. पत्रिका के अनुसार, बीते डेढ़ साल में भारत की आर्थिक सफलता को देखते हुए जेटली यह अवॉर्ड पाने के हकदार हैं.
वित्त मंत्री अरुण जेटली का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान इसलिए भी अहम है, क्योंकि हाल ही में भारत ने विकास दर के मामले में चीन को पीछे छोड़ा है. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आइएमएफ) का कहना है कि चालू वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर साढ़े सात प्रतिशत रहेगी. साथ ही वर्ष 2015 में एफडीआइ हासिल करने के मामले में भी भारत ने अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ दिया.
विदित हो कि इमर्जिग मार्केट ने वर्ष 2010 में तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को भी एशिया का फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ द ईयर चुना था. इसके सात ही रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को पिछले साल सेंट्रल बैंक गवर्नर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation