पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 11 अक्तूबर 2015 को कोलकाता में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मैदान में बेटन कप कप हॉकी टूर्नामेंट जीता. पीएनबी ने पेनल्टी शूट में 5-3 से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) को हराया.
निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था. सतपाल गुलिया ने पीएनबी की ओर से 30वें मिनट में गोल किया. हॉफ टाइम के तीन मिनट बाद आईओसी की ओर से दीपक ठाकुर ने गोल किया.
पीएनबी के गोलकीपर जसबीर सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया., जबकि आर्मी इलेवन को फ़ेयरप्ले ट्रॉफी प्रदान की गई.
बेटन कप के बारे में
बेटन कप दुनिया के सबसे पुराने फील्ड हॉकी टूर्नामेंट में से एक है. यह बंगाल हॉकी संघ द्वारा आयोजित किया जाता है. इस हॉकी टूर्नामेंट को वर्ष 1895 में स्थापित किया गया था. भारत के सबसे पुराने हॉकी टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर आगा खान कप है. यह वर्ष 1896 से मुंबई में आयोजित किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation