एडीटर अनप्लग्ड: मीडिया, मैग्नेट्स, नेताज एंड मी : विनोद मेहता
विनोद मेहता द्वारा लिखित पुस्तक ‘एडीटर अनप्लग्ड: मीडिया, मैग्नेट्स, नेताज एंड मी’ फरवरी 2015 के पहले सप्ताह में खबरों में थी. यह पुस्तक पेंगुइन इंडिया ने 15 दिसंबर 2014 को प्रकाशित की थी.
विनोद मेहता एक प्रसिद्ध पत्रकार और फरवरी 2012 तक आउटलुक साप्ताहिक पत्रिका के एडिटर-इन-चीफ थे. इस नई पुस्तक में दिल्ली में सत्ता के गलियारों में उनके अपने अनुभवों को बताया गया है.
मेहता ने इस पुस्तक में नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और नेहरू-गांधी वंश और गठबंधन की राजनीति और 2014 के लोकसभा चुनाव के बारे में अपने विचार व्यक्त किए है.
विनोद मेहता ने संडे ऑब्जर्वर, इंडिया पोस्ट, द इंडिपेंडेंट, द पायनियर (दिल्ली संस्करण) और आउटलुक जैसे सफल प्रकाशनों की शुरूआत की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation