साहित्यकार एवं ‘मुरदा-घर’ नामक उपन्यास के लेखक जगदंबा प्रसाद दीक्षित का जर्मनी में 21 मई 2014 को निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. जगदंबा प्रसाद दीक्षित ने अपना लेखन कार्य हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में किया.
जगदंबा प्रसाद दीक्षित से संबंधित तथ्य
• जगदंबा प्रसाद दीक्षित का जन्म मध्यप्रदेश राज्य में हुआ था. परन्तु वह मुंबई में रहते थे.
• ‘कटा हुआ आसमान’, ‘मुरदा-घर’, ‘अकाल’ और इतिवृत इनके प्रमुख उपन्यास हैं.
• कहानी संग्रह: ‘शुरुआत’ के आलावा कई अन्य कहानियां अनेक पत्रपत्रिकाओं में प्रकाशित हुईं.
• राजनीति संबंधी पुस्तकें: ‘भारत में राष्ट्रीय और दलाल पूंजीपति’, ‘नेशनल एंड कांप्रेडोर बुर्जुआजी’ और ‘बोगस थियरी ऑफ़ फ्यूडलिज्म’ आदि उनके द्वारा लिखित राजनीति संबंधी पुस्तकें हैं.
• नाटक: ‘कागज़ के आदमी’ और ‘मक्खी’
• ‘दीक्षा’, ‘सर’, ‘नाजायज’, ‘फिर तेरी कहानी याद आई’ और ‘जानम’ जैसी फिल्मों के लिए भी लिखे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation