यूनेस्को की महानिदेशक इरीना बोकोवा ने 13 अक्टूबर 2015 को यूनेस्को के मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में चीनी चित्रकार, मूर्तिकार और डिजाइनर हान मेइलिन को 'यूनेस्को आर्टिस्ट फॉर पीस' सम्मान से सम्मानित किया.
हान मेइलिन को यह पुरस्कार चीन में कला, कलात्मक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के क्रम में उनके द्वारा किये गए प्रयासों के लिए दिया गया. इस क्षेत्र में हान मेइलिन आर्ट फाउंडेशन के नेतृत्व में कई परियोजनाएं भी चलाई गई.
‘यूनेस्को आर्टिस्ट फॉर पीस’ पुरस्कार के बारे में
यूनेस्को द्वारा यह पुरस्कार उन लोगों को प्रदान किए जाता हैं जो अपनी प्रतिभा और प्रतिष्ठा का प्रयोग यूनेस्को के संदेश और कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए करते हैं. यूनेस्को विकास के मुद्दों के बारे में जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए और संगठन के कार्यक्रमों से लोगों को अवगत कराने के लिए इन विशिष्ट हस्तियों के साथ काम करता है.
हान मेइलिन के बारे में
• हान मेइलिन का जन्म वर्ष 1936 में शेडोंग प्रांत में हुआ.
• हान मेइलिन चाइनीस सेंट्रल एकेडमी ऑफ़ आर्ट एण्ड डिजाइन से स्नातक हैं.
• वह कनाडा, मलेशिया और भारत सहित 20 से अधिक देशों में एकल प्रदर्शनियों को स्थापित कर चुके हैं.
• वर्ष 1996 के अटलांटा ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के लिए फाइवड्रेगन क्लॉक टॉवर उन्होंने ही डिजाइन किया था.
• वर्ष 1998 में एयरचाइना फोनिक्स लोगो उनके ही द्वारा डिजाइन किया गया था.
• वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक शुभांकर फूवा का निर्माण भी हान मेइलिन ने ही किया था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation